ETV Bharat / state

हरीश रावत ने केजरीवाल की 'गारंटी' पर उठाए सवाल, AAP ने दी खुली बहस की चुनौती

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:10 AM IST

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने रोजगार के मुद्दे पर पूर्व सीएम हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती दी है. दरअसल, हरीश रावत ने केजरीवाल की उस गारंटी पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने के 6 महीने में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया है.

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

देहरादून: आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का वो तर्क हजम नहीं हो रहा है, जिसमें उन्होंने रोजगार के मामले में उत्तराखंड और दिल्ली की तुलना की है. हरीश रावत ने केजरीवाल की 6 महीने में एक लाख नौकरी की गारंटी पर भी हमला बोला है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरीश रावत पर निशाना साधा और रोजगार के मुद्दे पर हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती दी है.

केजरीवाल की रोजगार गारंटी: मोहनिया ने हरीश रावत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हरीश रावत यह समझ लें कि अरविंद केजरीवाल ने जो घोषणा की है, उसके तहत 6 महीने के अंदर सरकार बनते ही 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने हरीश रावत को दी बहस की चुनौती.

दिल्ली में 10 लाख युवाओं को रोजगार: दिनेश मोहनिया का कहना कि हरीश रावत ने यह भी सवाल उठाए हैं कि दिल्ली में साढ़े 7 साल में आप की सरकार ने 6 हजार पदों पर नौकरियां सृजित की हैं, जबकि हकीकत यह है कि कोरोना काल के दौरान 10 लाख के करीब युवाओं को दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिए.

पढ़ें- BJP को नहीं भाया हरीश रावत का 'दलित प्रेम', कहा- चुनाव आते ही उमड़ा कांग्रेस का 'प्यार'

दिल्ली और उत्तराखंड का बजट समान: आप प्रभारी का कहना है कि उन्हें (हरीश रावत) शायद जानकारी नहीं है कि दिल्ली और उत्तराखंड का बजट लगभग एक समान है, जो 60 हजार करोड़ रुपये है. ऐसे में क्या यहां के युवाओं का इतना भी हक नहीं है कि उन पर 4800 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकें, जो पूरी पॉपुलेशन का करीब 40 फीसदी है.

पढ़ें- हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ

हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती: आम आदमी पार्टी ने रोजगार को लेकर हरीश रावत को डिबेट की चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने आखिर स्वीकार कर लिया कि कांग्रेस के बस में एक लाख युवाओं को रोजगार देना नहीं है. लेकिन आम आदमी पार्टी इस वादे को पूरा करेगी. मोहनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को डिबेट की चुनौती देते हुए कहा कि अगर हरीश रावत ये चुनौती स्वीकार करते हैं, तो आम आदमी पार्टी उन्हें यह बताएगी कि 6 महीने में एक लाख युवाओं को नौकरी देने की उनकी क्या योजना है ?

जनता से माफी मांगें हरीश रावत: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरीश रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने हरिद्वार में परिवर्तन यात्रा में भीड़ जुटाने के नाम पर बार बालाओं का डांस कराया. उसके लिए हरीश रावत को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का सहारा लिया गया हो.

देहरादून: आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का वो तर्क हजम नहीं हो रहा है, जिसमें उन्होंने रोजगार के मामले में उत्तराखंड और दिल्ली की तुलना की है. हरीश रावत ने केजरीवाल की 6 महीने में एक लाख नौकरी की गारंटी पर भी हमला बोला है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरीश रावत पर निशाना साधा और रोजगार के मुद्दे पर हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती दी है.

केजरीवाल की रोजगार गारंटी: मोहनिया ने हरीश रावत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हरीश रावत यह समझ लें कि अरविंद केजरीवाल ने जो घोषणा की है, उसके तहत 6 महीने के अंदर सरकार बनते ही 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने हरीश रावत को दी बहस की चुनौती.

दिल्ली में 10 लाख युवाओं को रोजगार: दिनेश मोहनिया का कहना कि हरीश रावत ने यह भी सवाल उठाए हैं कि दिल्ली में साढ़े 7 साल में आप की सरकार ने 6 हजार पदों पर नौकरियां सृजित की हैं, जबकि हकीकत यह है कि कोरोना काल के दौरान 10 लाख के करीब युवाओं को दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिए.

पढ़ें- BJP को नहीं भाया हरीश रावत का 'दलित प्रेम', कहा- चुनाव आते ही उमड़ा कांग्रेस का 'प्यार'

दिल्ली और उत्तराखंड का बजट समान: आप प्रभारी का कहना है कि उन्हें (हरीश रावत) शायद जानकारी नहीं है कि दिल्ली और उत्तराखंड का बजट लगभग एक समान है, जो 60 हजार करोड़ रुपये है. ऐसे में क्या यहां के युवाओं का इतना भी हक नहीं है कि उन पर 4800 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकें, जो पूरी पॉपुलेशन का करीब 40 फीसदी है.

पढ़ें- हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ

हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती: आम आदमी पार्टी ने रोजगार को लेकर हरीश रावत को डिबेट की चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने आखिर स्वीकार कर लिया कि कांग्रेस के बस में एक लाख युवाओं को रोजगार देना नहीं है. लेकिन आम आदमी पार्टी इस वादे को पूरा करेगी. मोहनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को डिबेट की चुनौती देते हुए कहा कि अगर हरीश रावत ये चुनौती स्वीकार करते हैं, तो आम आदमी पार्टी उन्हें यह बताएगी कि 6 महीने में एक लाख युवाओं को नौकरी देने की उनकी क्या योजना है ?

जनता से माफी मांगें हरीश रावत: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरीश रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने हरिद्वार में परिवर्तन यात्रा में भीड़ जुटाने के नाम पर बार बालाओं का डांस कराया. उसके लिए हरीश रावत को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का सहारा लिया गया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.