देहरादून: सीएम कैंप कार्यालय में आज 'आदर अभिनंदन, आभार मिशन सिल्कियारा' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम धामी ने शिरकत की. 'आदर अभिनंदन, आभार मिशन सिल्कियारा' कार्यक्रम में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य और केंद्र सरकार की मदद से देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. सीएम धामी ने कहा सिलक्यारा टनल में फंसे सात राज्यों को 41श्रमिकों को सकुशल मिकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने लगाता कोशिश की.
-
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami at the 'Aadar Abhinandan, Aabhar Mission Silkiyara' program organised at the CM Camp Office. https://t.co/y4I6GboqUT pic.twitter.com/I5bCjX4RJF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami at the 'Aadar Abhinandan, Aabhar Mission Silkiyara' program organised at the CM Camp Office. https://t.co/y4I6GboqUT pic.twitter.com/I5bCjX4RJF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 17, 2023#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami at the 'Aadar Abhinandan, Aabhar Mission Silkiyara' program organised at the CM Camp Office. https://t.co/y4I6GboqUT pic.twitter.com/I5bCjX4RJF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 17, 2023
सीएम धामी ने कहा केंद्र सरकार लगातार श्रमिकों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों में कई बदलाव किये है. इसके साथ ही 'श्रम सुविधा पोर्टल' भी केंद्र सरकार ने शुरू किया है. सीएम धामी ने कहा सभी ऐजेंसियों को सामूहिक प्रयास से उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जिसके बाद सभी 41 मजदूरों को सकुशल घर वापस भेजा गया.
बता दें उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक सात राज्यों को 41 श्रमिक फंसे रहे. जिन्हें निकालने के लिए देश भर के तमाम संसाधनों का उपयोग किया गया. उत्तरकाशी सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 2000 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी लगे रहे. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में काम कर रहे लोगों पर न केवल भारत बल्कि देश-विदेश के तमाम लोगों की भी नजर थी. 17 दिन बाद जैसे ही 41 मजदूरों को इस अंधेरी टनल से निकाल गया वैसे ही पूरी दुनिया ने तमाम एजेंसियों का लोहा माना.