विकासनगरः कटापत्थर क्षेत्र में पिकनिक मनाने आया एक युवक यमुना नदी में बह गया है. युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाया है. फिलहाल पुलिस मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही है.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून से युवक पिकनिक मनाने के लिए विकासनगर के कटापत्थर क्षेत्र आया था. नदी किनारे पहुंचने पर युवक अपना संतुलन खो बैठा और यमुना नदी में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः सावधान! Google पर सर्च किया था एक नंबर, खाते से उड़ गए ₹4 लाख 30 हजार
वहीं, सूचना पर डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम मय फोर्स मौके पर पहुंचे. साथ ही यमुना नदी पर रेस्क्यू अभियान चलाया. खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चौकी प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि देहरादून से पिकनिक मनाने आए युवक यमुना नदी में लापता हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.