ऋषिकेशः लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के कई लोग भी विभिन्न पांतों में फंसे हैं. जो सरकार से लगातार घर वापस लाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई में फंसे एक युवक ने वीडियो जारी कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मदद की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि उसे और उसके साथियों को खाना-पीना भी नसीब नहीं हो पा रहा है.
दरअसल, ऋषिकेश के रहने वाले युवक आशीष कुमार ने महाराष्ट्र सरकार की हकीकत बयां करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. युवक ने आपबीती सुनाते हुए कहा है कि वो और उसके कुछ साथी मुंबई स्थित थाना क्षेत्र में फंसे हुए हैं. उन्हें सरकार की ओर से खाने-पीने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिन स्थानों पर खाना मिल भी रहा है, वहां जाते समय पुलिस काफी परेशान कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: कोरोना का पहला मामला आया सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 68
आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें कई बार पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए डंडों से पिटाई भी की है. यही कारण है कि कई दिन भूखे पेट ही रहना पड़ता है. वहीं, युवक ने कहा कि मुंबई में रहते हुए उसकी हालत बद से बदतर हो गई है. साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जल्द से जल्द घर वापस लाने की अपील की है.