डोईवाला: जहां महंगाई के दौर में व्यवसायी जमीन को खरीद कर प्लॉटिंग का काम कर रहे हैं. वहीं, डोईवाला के दूधली में रहने वाले आशा सिंह ने अपनी बेशकीमती 20 बीघा जमीन पर खेती न करके एक खेल का मैदान तैयार किया है, जिससे वह खेल में रुचि रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर सकें. वर्तमान में इस खेल मैदान पर क्रिकेट में अपना भविष्य संवारने वाले बच्चे क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण और खेल प्रेमी आशा सिंह के इस प्रयास की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
राज्यमंत्री करण बोहरा ने की तारीफ
राज्यमंत्री करण बोहरा ने बताया कि जो युवा खेल में रुचि रखते हैं और अपना भविष्य संवारना चाह रहे हैं उन युवाओं को बड़े खेल मैदान की जरूरत होती है. डोईवाला के दूधली निवासी आशा सिंह ने उन युवाओं को एक प्लेटफॉर्म के रूप में ये खेल का मैदान दिया है. जिसमें बच्चे मेहनत कर अपना भविष्य संवार सकेंगे. उन्होंने कहा कि वह भी अपने और सरकार के प्रयास से इस खेल मैदान को और बेहतर बनाएंगे. जिससे युवा इस मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवार सकेंगे और खेल के बड़े आयोजन भी इस खेल मैदान में हो सकेंगे.
पढ़ें- स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
वहीं, खेल मैदान के संचालक और अश्मित एकेडमी के संस्थापक आशा सिंह ने कहा कि वह बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखते हैं और उनकी यही सोच थी कि वे युवाओं के लिए एक बड़ा खेल मैदान दे सकें, जिससे युवा अपना भविष्य संवार सकें. आशा सिंह ने कहा कि वह भी एक बड़े खेल मैदान की कमी महसूस कर रहे थे और उन युवाओं के लिए उन्होंने अब एक खेल का मैदान बना कर दिया है. जो बच्चे खेल में रुचि रखते हैं और क्रिकेट में भी मेहनत करके अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं उनके लिए ये मैदान अच्छा प्लेटफॉर्म साबित होगा.