ETV Bharat / state

देवभूमि में खाकी हुई शर्मसार, सलाखों के पीछे पहुंचा दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मी - Dehradun Police

राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुलिस जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस जवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Dehradun
पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप.
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 6:05 PM IST

देहरादून: जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इससे बुरा क्या हो सकता है. कुछ इसी तरह की कहावत को चरितार्थ कर पुलिस की वर्दी को कलंकित करने की घटना राजधानी देहरादून में सामने आयी है. यहां पुलिस के ही एक जवान ने 12 साल की नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. वहीं, घटना के सामने आने के बाद दुष्कर्म के आरोप में पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया हैं.

, सलाखों के पीछे पहुंचा दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मी.

आरोपी पुलिस जवान को भेजा गया जेल

वर्दी को शर्मसार करने वाली इस घटना में पीड़ित बच्ची के मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी का भी सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल कराया गया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस जवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-आराकोट आपदा @1 साल पूरा, ग्रामीणों के काला दिवस मनाने के बाद टूटी प्रशासन की नींद

दुष्कर्म के बाद बदहवास हालत में फर्श पर पड़ी मिली बच्ची

आरोपों के मुताबिक रविवार शाम को पुलिसकर्मी संजीव जगूड़ी ने नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि 12 साल की नाबालिग बच्ची जब रविवार शाम को अपने घर के बाहर बने बाथरूम में गई, तभी पड़ोस में अपने ससुर के क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मी संजीव ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

कोतवाली पुलिस अनुसार घटना के वक्त शोर-शराबा होते ही पीड़ित बच्ची की मां दौड़ती हुई बाहर बने बाथरूम में पहुंची. जहां बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी जोर-जबरदस्ती करने के बाद अंदर से दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी संजीव बाहर की ओर भागा. तब पीड़ित बच्ची फर्श पर बदहवास हालत में पड़ी थी.

पढ़ें- अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति

काफी देर में बाद जब बच्ची होश आया तो उसने अपने परिवार को पुलिस जवान की करतूत बताई. इस घटना के तत्काल बाद ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया.

दुष्कर्म आरोपी पुलिस हेल्पलाइन 112 कंट्रोल रूम में तैनात

जानकारी के मुताबिक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी ASI पुलिसकर्मी संजीव जगूड़ी मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है. वह वर्तमान समय में देहरादून के 112 हेल्पलाइन कंट्रोल रूम में वायरलेस सेट में तैनात है. यह भी जानकारी सामने आई कि आरोपी जवान का ससुर अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले नए मकान में शिफ्ट हुए थे. ऐसे में उनको मिले सरकारी क्वार्टर में दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मी अपनी पत्नी, 5 साल के बेटे और 3 महीने की बेटी के साथ रहता है. दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़ित बच्ची भी आरोपी पुलिसकर्मी के पड़ोस वाले सरकारी क्वार्टर में अपने मां-बाप के साथ रहती है.

दुष्कर्म की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: डीआईजी

इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि 12 साल की बच्ची के साथ इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है. ऐसे में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सभी साक्ष्य सबूत एकत्र कर कड़ी कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है. पीड़ित पक्ष के साथ किसी तरह की भी नाइंसाफी न हो इसके लिए पुलिस निष्पक्ष रूप से काम कर रही है.

देहरादून: जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इससे बुरा क्या हो सकता है. कुछ इसी तरह की कहावत को चरितार्थ कर पुलिस की वर्दी को कलंकित करने की घटना राजधानी देहरादून में सामने आयी है. यहां पुलिस के ही एक जवान ने 12 साल की नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. वहीं, घटना के सामने आने के बाद दुष्कर्म के आरोप में पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया हैं.

, सलाखों के पीछे पहुंचा दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मी.

आरोपी पुलिस जवान को भेजा गया जेल

वर्दी को शर्मसार करने वाली इस घटना में पीड़ित बच्ची के मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी का भी सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल कराया गया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस जवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-आराकोट आपदा @1 साल पूरा, ग्रामीणों के काला दिवस मनाने के बाद टूटी प्रशासन की नींद

दुष्कर्म के बाद बदहवास हालत में फर्श पर पड़ी मिली बच्ची

आरोपों के मुताबिक रविवार शाम को पुलिसकर्मी संजीव जगूड़ी ने नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि 12 साल की नाबालिग बच्ची जब रविवार शाम को अपने घर के बाहर बने बाथरूम में गई, तभी पड़ोस में अपने ससुर के क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मी संजीव ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

कोतवाली पुलिस अनुसार घटना के वक्त शोर-शराबा होते ही पीड़ित बच्ची की मां दौड़ती हुई बाहर बने बाथरूम में पहुंची. जहां बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी जोर-जबरदस्ती करने के बाद अंदर से दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी संजीव बाहर की ओर भागा. तब पीड़ित बच्ची फर्श पर बदहवास हालत में पड़ी थी.

पढ़ें- अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति

काफी देर में बाद जब बच्ची होश आया तो उसने अपने परिवार को पुलिस जवान की करतूत बताई. इस घटना के तत्काल बाद ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया.

दुष्कर्म आरोपी पुलिस हेल्पलाइन 112 कंट्रोल रूम में तैनात

जानकारी के मुताबिक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी ASI पुलिसकर्मी संजीव जगूड़ी मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला है. वह वर्तमान समय में देहरादून के 112 हेल्पलाइन कंट्रोल रूम में वायरलेस सेट में तैनात है. यह भी जानकारी सामने आई कि आरोपी जवान का ससुर अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले नए मकान में शिफ्ट हुए थे. ऐसे में उनको मिले सरकारी क्वार्टर में दुष्कर्म का आरोपी पुलिसकर्मी अपनी पत्नी, 5 साल के बेटे और 3 महीने की बेटी के साथ रहता है. दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़ित बच्ची भी आरोपी पुलिसकर्मी के पड़ोस वाले सरकारी क्वार्टर में अपने मां-बाप के साथ रहती है.

दुष्कर्म की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: डीआईजी

इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि 12 साल की बच्ची के साथ इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है. ऐसे में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सभी साक्ष्य सबूत एकत्र कर कड़ी कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है. पीड़ित पक्ष के साथ किसी तरह की भी नाइंसाफी न हो इसके लिए पुलिस निष्पक्ष रूप से काम कर रही है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.