अलीगढ़: जिले के जवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक महिला ने अपनी बच्ची को जमीन पर पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया. इस पूरी घटना का वीडियो आरोपी महिला की ननद ने बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक बच्ची के पिता राहुल शर्मा ने बताया, "मेरी पत्नी अपने बच्ची को छोटी सी बात के लिए ऐसे ही मारा-पीटा करती है. कल उसने इतनी बुरी तरीके से मारा की उसकी मौत हो गई. पत्नी नए कपड़े दिलाने की जिद कर रही थी, इस पर मैंने कहा कि मेरी तबीयत सही नहीं है. जब मेरी तबीयत सही हो जाएगी तो मैं उसके बाद तुम्हें नए कपड़े दिला दूंगा. इसी बात से नाराज होकर पत्नी बच्चे को मेरे पास पटकते हुए बोली कि अपने पास रख लो".
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, शिक्षा निदेशालय ने पूरी की तैयारियां
बहन ने दी मामले की जानकारी
राहुल शर्मा ने कहा, "इसके बाद मैंने बच्ची को अपने पास रख लिया. मैंने बच्ची को सोफा पर सुला लिया, लेकिन उसने वापस आकर बच्चे को ले जाकर पीछे वाले कमरे में मारपीट की. मेरी छोटी बहन ने उसका वीडियो बना लिया. मेरी बहन ने मुझको बताया कि भैया देखो भाभी फिर बच्ची को मार रही हैं. मैं जब तक पहुंचा, मेरी पत्नी ने बच्ची को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया था". बच्ची का रोना बिल्कुल बंद हो चुका था. शाम को घटना होने के बाद मैंने पुलिस को सूचित करते हुए मामले की तहरीर रात थाने में दी है.
इसे भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष : भाषा, गरिमा, ज्ञान और स्वाभिमान का अर्थ 'सुषमा स्वराज'
शाम को मेरी बहन का फोन आया, तब उसने बताया कि भाभी ने भतीजी को मार दिया है. जब मैंने घर जाकर देखा तो भाभी नहीं थी. वह मलखान सिंह हॉस्पिटल लेकर गई हुई थी. फिर हमने वहां जाकर देखा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर पुलिस वाले उसको लेकर जवां थाने चले गए.
-राजू शर्मा, मृतक बच्ची का चाचा