देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत गुरु रोड में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगा ली. आनन-फानन में परिजनों द्वारा व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल के कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि गुरु रोड निवासी 50 वर्षीय मुकेश कुकरेती कलेक्ट्रेट में ड्राइवर था. मंगलवार दोपहर मुकेश कुकरेती अपने घर के कमरे के पंखे से लटककर फांसी लगा ली. वहीं, परिजनों को जानकारी होते ही मुकेश को पंखे से नीचे उतारकर आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: हरिद्वार में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि परिजनों द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की जांच पड़ताल की. लेकिन मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.