ऋषिकेश: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं दूसरी ओर अवैध कच्ची शराब का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में थाना रायवाला पुलिस ने पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम और धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
थाना रायवाला पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्था बनाते हुए उत्तराखंड शासन के आदेश निर्देशों का पालन करवाने के लिए आदेशित किया गया है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा आदेश का पालन करते हुए साहब नगर चक जोगीवाला के पास से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब और उत्तराखंड शासन के आदेश निर्देशों का उल्लंघन करने पर आरोपी घनश्याम निवासी साहब नगर रायवाला को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे पिता से फोन पर अनुमति लेकर डॉक्टर ने मासूम का किया सफल ऑपरेशन
पुलिस के मुताबिक रायवाला क्षेत्र में लगातार गश्त किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति सड़क पर घूमता हुआ या फिर कोई भी व्यक्ति गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.