विकासनगर: अनुसूचित जाति एवं जनजाति व पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति न मिलने को लेकर बीएड कोर्स करने वाले छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसडीएम संगीता कनौजिया को ज्ञापन सौंपा.
बीएड कोर्स करने वाले छात्रों का कहना है कि वर्ष 2018- 2019 से एससी एसटी एवं ओबीसी के छात्रों की छात्रवृत्ति कॉलेज प्रशासन व समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं को इस वर्ष भी नहीं आवंटित हुई है. छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण छात्रों को परीक्षा देने से भी रोका जा रहा है, जो कि छात्रों के भविष्य के साथ एक तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसके चलते सभी छात्र मानसिक तनाव में हैं. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि इन छात्रों की पिछले छात्रवृत्ति नहीं मिलने से लोग फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन फीस जमा करने को लेकर कॉलेज प्रशासन इन पर लगातार दबाव बना रहा है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा को भेजा ज्ञापन
विधानसभा विकासनगर के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में लगभग 400 परिवार रहते है. जिन्हें पीने की पानी की बूंद-बूंद के लिए इन दिनों तरसना पड़ रहा है. ग्राम लक्ष्मीपुर में स्वजल परियोजना के द्वारा वर्ष 1999 में पेयजल योजना बनाई गई थी. जिससे लक्ष्मीपुर के लोगों को पीने का पानी मिलने लगा था, लेकिन दिन प्रतिदिन गांव की आबादी है गांव में लोगों का आवागमन बढ़ता गया एवं पानी की किल्लत शुरू हो गई. पानी की समस्या को देखते हुए पेयजल समिति लक्ष्मीपुर द्वारा योजना पेयजल विभाग उत्तराखंड को हस्तांतरित कर दी गई. जिसका उद्देश्य था कि गांव में 400 परिवारों को पीने का पानी मिल जाएगा. लेकिन विभाग द्वारा यह योजना हस्तांतरित हुए तीन वर्ष बीत गए. लेकिन विभाग ने अभी तक पानी की समस्या को कोई समाधान नहीं किया.
ये भी पढ़ें : सहसपुर में महिला से गैंगरेप, घटना को लेकर प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
आप पार्टी के कार्यकर्ता डिंपल सिंह ने कहा कि प्रदेश को बने 20 साल हो चुके हैं. विडंबना है कि आज भी ग्राम लक्ष्मीपुर में 400 परिवारों को पीने के पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को तरसना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को विवश होगी.