ETV Bharat / state

Uttarakhand Transfer News: पहाड़ से मैदान नहीं उतरना चाहते 97 कॉन्स्टेबल, टिहरी जिला बना पहली पसंद - Constables do not want transfer in plain districts

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर (constable Inspector Transfer) के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि, तबादला आदेश जारी होने से पहले रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के 97 कांस्टेबलों ने मैदानी जनपदों में नहीं आने आने की इच्छा जताई है.

transfer in uttarakhand
उत्तराखंड ट्रांसफर
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 8:36 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के ट्रांसफर आदेश चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) शुरू होने से पहले किये जायेंगे. इसके संकेत गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल (DIG Karan Singh Naganyal) ने दिये हैं, ताकि गढ़वाल परिक्षेत्र में के जनपदों में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सके. हालांकि, ट्रांसफर आदेश से पहले ही रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के तैनात 107 जवानों में से 97 कांस्टेबलों ने समय पूरा होने के बावजूद देहरादून व हरिद्वार जैसे मैदानी जनपदों में ना आने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

ऐसे में हैरानी की बात है कि पहाड़ों से मैदानी जनपदों में ट्रांसफर कराने के लिए काफी संख्या पुलिसकर्मी सिफारिश लगाते रहते हैं. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि रुद्रप्रयाग और चमोली से ऐसे 97 कांस्टेबल हैं, जिन्होंने मैदानी जनपदों में तैनाती ना लेने की दरख्वास्त संबंधित जिले SP और डीआइजी गढ़वाल से की है.

पहाड़ चढ़ने वाले पुलिसकर्मियों की पहली पसंद टिहरी गढ़वाल: हरिद्वार-देहरादून जैसे मैदानी जनपदों से पहाड़ चढ़ने वाले अधिकांश पुलिसकर्मियों की पहली पसंद टिहरी गढ़वाल जनपद हैं. इसकी बड़ी वजह है कि टिहरी के कई हिस्से देहरादून जैसे आराम परस्त मैदानी जनपद से जुड़ते हैं. वहीं, दूसरी वजह हरिद्वार, देहरादून मैदानी जनपदों के अधिकांश लोग उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जैसे पर्वतीय इलाकों से बचना चाहते हैं.
पढ़ें- सौरभ बहुगुणा ने दिए दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि और मानदेय बढ़ाने के निर्देश, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश

7 जनपदों से ट्रांसफर की सूची का इंतजार: डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल के मुताबिक गढ़वाल के सभी जिलों से कांस्टेबल और इंस्पेक्टर की तबादला सूची उनको अभी प्राप्त नहीं हुई है. इसके लिए संबंधित एसपी-एसएसपी को निर्देशित किया गया है. डीआइजी के मुताबिक चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. बता दें, देहरादून जनपद से पहाड़ ट्रांसफर होने वाले संभावित कांस्टेबल-240, हेड कांस्टेबल-50, इंस्पेक्टर-12 और दारोगा-66 हैं.

बता दें, पुलिस ट्रांसफर पॉलिसी के तहत मैदानी जनपद में कांस्टेबल की तैनाती तय समय सीमा 16 साल है, जबकि पहाड़ी जनपद में सेवा सीमा 8 वर्ष हैं. वही इंस्पेक्टर और दारोगा की मैदानों जिले में तैनाती की समय सीमा 8 वर्ष है और पहाड़ी जनपद में 4 वर्ष है.

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के ट्रांसफर आदेश चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) शुरू होने से पहले किये जायेंगे. इसके संकेत गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल (DIG Karan Singh Naganyal) ने दिये हैं, ताकि गढ़वाल परिक्षेत्र में के जनपदों में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सके. हालांकि, ट्रांसफर आदेश से पहले ही रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के तैनात 107 जवानों में से 97 कांस्टेबलों ने समय पूरा होने के बावजूद देहरादून व हरिद्वार जैसे मैदानी जनपदों में ना आने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

ऐसे में हैरानी की बात है कि पहाड़ों से मैदानी जनपदों में ट्रांसफर कराने के लिए काफी संख्या पुलिसकर्मी सिफारिश लगाते रहते हैं. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि रुद्रप्रयाग और चमोली से ऐसे 97 कांस्टेबल हैं, जिन्होंने मैदानी जनपदों में तैनाती ना लेने की दरख्वास्त संबंधित जिले SP और डीआइजी गढ़वाल से की है.

पहाड़ चढ़ने वाले पुलिसकर्मियों की पहली पसंद टिहरी गढ़वाल: हरिद्वार-देहरादून जैसे मैदानी जनपदों से पहाड़ चढ़ने वाले अधिकांश पुलिसकर्मियों की पहली पसंद टिहरी गढ़वाल जनपद हैं. इसकी बड़ी वजह है कि टिहरी के कई हिस्से देहरादून जैसे आराम परस्त मैदानी जनपद से जुड़ते हैं. वहीं, दूसरी वजह हरिद्वार, देहरादून मैदानी जनपदों के अधिकांश लोग उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जैसे पर्वतीय इलाकों से बचना चाहते हैं.
पढ़ें- सौरभ बहुगुणा ने दिए दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि और मानदेय बढ़ाने के निर्देश, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश

7 जनपदों से ट्रांसफर की सूची का इंतजार: डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल के मुताबिक गढ़वाल के सभी जिलों से कांस्टेबल और इंस्पेक्टर की तबादला सूची उनको अभी प्राप्त नहीं हुई है. इसके लिए संबंधित एसपी-एसएसपी को निर्देशित किया गया है. डीआइजी के मुताबिक चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. बता दें, देहरादून जनपद से पहाड़ ट्रांसफर होने वाले संभावित कांस्टेबल-240, हेड कांस्टेबल-50, इंस्पेक्टर-12 और दारोगा-66 हैं.

बता दें, पुलिस ट्रांसफर पॉलिसी के तहत मैदानी जनपद में कांस्टेबल की तैनाती तय समय सीमा 16 साल है, जबकि पहाड़ी जनपद में सेवा सीमा 8 वर्ष हैं. वही इंस्पेक्टर और दारोगा की मैदानों जिले में तैनाती की समय सीमा 8 वर्ष है और पहाड़ी जनपद में 4 वर्ष है.

Last Updated : Apr 26, 2022, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.