ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 90 नए मरीज, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का वकील मिला पॉजिटिव - 90 new corona patients found in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. बुधवार 12 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 90 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, नैनीताल में एक अधिवक्ता भी कोरोना पॉजिविट मिला है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:24 PM IST

देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. बुधवार 12 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 90 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उधर, नैनीताल जिला न्यायालय के अधिवक्ता की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, जिला न्यायालय के अधिवक्ता किसी मामले की सुनवाई के लिए अपर आयुक्त कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन, उससे पहले उन्होंने कोरोना का टेस्ट भी कराया था और कोर्ट पहुंचते ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. जिसके बाद न्यायालय परिसर में हंगामा मच गया और कमिश्नर कोर्ट और अपर आयुक्त कोर्ट के सभी मामलों को अगली सुनवाई तक टाल दिया गया.

बुधवार 12 अप्रैल को सबसे ज्यादा 55 मरीज देहरादून से सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज नैनीताल, 9 मरीज टिहरी गढ़वाल, 7 मरीज हरिद्वार, तीन मरीज अल्मोड़ा, दो मरीज बागेश्वर और चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर में एक-एक नए मरीज सामने आए हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज 108 नए मरीज आए सामने

एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 790 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और अभी तक 585 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. एक जनवरी 2023 से उत्तराखंड में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. जल्द ही केंद्र की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के अनुसार अपनी गाइडलाइन जारी करेगी. उत्तराखंड सरकार को सबसे चिंता ज्यादा चारधाम यात्रा को लेकर है.

देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. बुधवार 12 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 90 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उधर, नैनीताल जिला न्यायालय के अधिवक्ता की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, जिला न्यायालय के अधिवक्ता किसी मामले की सुनवाई के लिए अपर आयुक्त कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन, उससे पहले उन्होंने कोरोना का टेस्ट भी कराया था और कोर्ट पहुंचते ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. जिसके बाद न्यायालय परिसर में हंगामा मच गया और कमिश्नर कोर्ट और अपर आयुक्त कोर्ट के सभी मामलों को अगली सुनवाई तक टाल दिया गया.

बुधवार 12 अप्रैल को सबसे ज्यादा 55 मरीज देहरादून से सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज नैनीताल, 9 मरीज टिहरी गढ़वाल, 7 मरीज हरिद्वार, तीन मरीज अल्मोड़ा, दो मरीज बागेश्वर और चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर में एक-एक नए मरीज सामने आए हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज 108 नए मरीज आए सामने

एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 790 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और अभी तक 585 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. एक जनवरी 2023 से उत्तराखंड में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. जल्द ही केंद्र की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के अनुसार अपनी गाइडलाइन जारी करेगी. उत्तराखंड सरकार को सबसे चिंता ज्यादा चारधाम यात्रा को लेकर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.