देहरादून: राजधानी देहरादून से अप–डाउन करने वाली 8 ट्रेनें अगले 3 महीने तक प्रभावित रहेंगी. रेलवे ट्रैक पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है. साथ ही ट्रेनों के निस्तारण की तारीख भी जारी कर दी गई है. ट्रेनों के संचालन बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
आगामी तीन माह तक ट्रेनों का संचालन ट्रेनों की पटरियों के कार्य व आगामी दिनों में कोहरे के चलते बंद किया जा रहा है. यह आदेश आगामी तीन माह तक प्रभावी रहेगा. जिन आठ ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है, इनमें से कई ऐसी ट्रेनें हैं जो बीच-बीच में संचालित होती रहेंगी. जिससे यात्रियों को कोई असुविधा ना हो.
इन तारीखों को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
- उज्जैन से देहरादून आने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस 24,25,31 जनवरी और 1 फरवरी को रद्द रहेगी.
- देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस 23,24,30 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी.
- इंदौर से देहरादून आने वाली इंदौरी एक्सप्रेस 21,27,28 जनवरी 3 और 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
- देहरादून से इंदौर जाने वाली इंदौरी एक्सप्रेस 20,26,27 जनवरी 2 और 3 फरवरी को रद्द रहेगी.
- वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस 2,4,7,9,11,14,11,18,21,23,25,28,30 दिसंबर, 1,4,6,8,11,13,15,18,20,22,25,27,29 जनवरी, 1,3,5,8,10,12,15,17,19,22,24,26,29 फरवरी को रद्द रहेगी.
- देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 3,5,8,10,12,15,17,19,22,24,26,29,31 दिसंबर, 2,5,7,9,12,14,16,19,21,23,26,29,30 जनवरी, 2,4,6,9,11,13,16,18,20,23,25,27 फरवरी को रद्द रहेगी.
- कोटा से देहरादून आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 9 जनवरी से 05 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- देहरादून से कोटा जाने वाली नंदा एक्सप्रेस 8 जनवरी से 4 फरवरी तक रद्द रहेगी.
देहरादून स्टेशन सुपरिटेंडेंट विपुल नौटियाल ने बताया लोगों के सुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. ऐसे में लोगों को परेशानियां नहीं होंगी. 8 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल नहीं की गई हैं बल्कि एक दिन छोड़ कर ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था की गई. साथ ही सर्दी में कोहरे के कारण भी ट्रेनों के संचालन के समय मे बदलाब किया जा सकता है.