देहरादून: रमजान का महीना शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के दौरान रमजान में सामूहिक नमाज ना पढ़ने को लेकर कई बार चेतावनी दी जा चुकी है. बावजूद रुड़की के आजाद नगर स्थित मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ने का मामले सामने आया है. ऐसे सरकारी आदेशों के उल्लंघन मामले में 8 लोगों के खिलाफ गंगनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार रुड़की के आजाद नगर मस्जिद से रविवार को रमजान की नमाज पढ़ने के बाद 8 लोग बाहर निकले. जिसके बाद पुलिस की नजर में आते ही मौके से निकलने की फिराक में थे. ऐसे में पुलिस ने सभी लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की.
वहीं सभी आरोपित 8 लोगों के खिलाफ रुड़की पुलिस ने डिजास्टर एक्ट व धारा 188, 259, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की है. उधर इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर साफ किया कि अपील करने के बाद ऐसे मामले सामने आए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. रमजान से पहले कई बार अधिकारियों ने सामूहिक नमाज अदा न करने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें: बेजुबानों के लिए मसीहा बनी पुलिस, चारे-पानी की कर रही व्यवस्था
बता दें कि लॉकडाउन के समय रमजान से पहले ही पुलिस प्रशासन ने सामूहिक नमाज ना पढ़ने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को लेकर वार्ता कर अपील की गई थी. वहीं इस मामले में एक बार फिर महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी इस नियम का उल्लंघन करने पर नहीं बख्शा जाएगा.