देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार (3 नंवबर) को कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 149 है.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,918 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,218 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.02% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,401 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
आज का आंकड़ा: बुधवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा और नैनीताल में एक-एक नये मामले सामने आए हैं. जबकि हरिद्वार में दो नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य किसी भी जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.
ये भी पढ़ेंः DM विनय शंकर पांडेय ने सुनीं जन समस्याएं, नदारद अधिकारियों का रोका वेतन
3 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में टिहरी गढ़वाल, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी के साथ इन तीनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 13,827 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 18,97,288 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 18,10,554 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: त्योहार के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक, जिले के बॉर्डर पर दिवाली को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये जा रहे हैं. साथ ही उनकी RT-PCR जांच रिपोर्ट भी चेक की जा रही है. वहीं अस्पतालों में फ्लू क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है, और उन मरीजों को आरटीपीसीआर जांच के लिए कन्वर्ट किया जा रहा है.