ETV Bharat / state

SSP जन्मेजय खंडूड़ी ने 7 इंस्पेक्टरों के किए ट्रांसफर, ये रही लिस्ट

देहरादून के एसएसपी जन्मयेजय खंडूड़ी के निर्देश पर सात निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही ट्रांसफर किए गए निरीक्षकों को तत्काल कार्यभार लेने के निर्देश दिए गए हैं.

dehradun
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 12:37 PM IST

देहरादून: एसएसपी जन्मयेजय खंडूड़ी के निर्देश पर सात इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय से ट्रांसफर किए गए निरीक्षकों को तत्काल कार्यभार लेने के निर्देश जारी हो गए हैं.

बता दें कि देहरादून एसएसपी का पद ग्रहण करने के बाद एसएसपी द्वारा लगातार निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया जा रहा है. इसका मकसद पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर करना बताया जा रहा है.

पढ़ें-देहरादून में 5 दारोगा और 2 निरीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट

इन अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

  • निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी एसआईटी एसआईएस शाखा भेजा गया है.
  • निरीक्षक महेश कुमार लखेड़ा को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी शाखा, लोक सूचना शाखा भेजा गया.
  • निरीक्षक होशियार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ भेजा गया.
  • निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को प्रभारी लोक सूचना प्रकोष्ठ से प्रभारी चुनाव सेल बनाया गया.
  • निरीक्षक बीएल भारती प्रभारी महिला काउंसिल सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस बनाए गए.
  • निरीक्षक किरण असवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला काउंसिल जेल भेजा गया.
  • निरीक्षक रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी बनाया गया

दो दिन पहले हुए तबादलों पर उठा था विवाद: इससे पहले 22 सितंबर को भी जन्मेजय खंडूड़ी ने कई दरोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे. राजधानी के नये कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी की दरोगा, इंस्पेक्टरों की तबादला सूची तब विवादों में आ घिरी थी. सबसे बड़ा विवाद 14(1) की विभागीय कार्रवाई यानि बर्खास्तगी की जांच झेल रहे इंस्पेक्टर महेश जोशी की जांच आनन-फानन में खत्म कराकर उन्हें पोस्टिंग पर ऋषिकेश भेजने पर उठा था. अंडर ट्रांसफर दारोगा भुवन पुजारी को थाना प्रभारी रायवाला बनाकर भेजा गया था.

दारोगाओं के तबादले पर लगी रोक इससे पहले हट चुकी थी और पुजारी अंडर ट्रांसफर थे. वहीं अंडर ट्रांसफर चल रहे दारोगा बिष्ट को प्रभारी थाना प्रेमनगर से नहीं हटाया गया था. इन्हें भी रिलीव किया जाना था. इससे सीधे-सीधे पुलिस मुख्यालय की पारदर्शी तबादला नीति का उल्लंघन होना बताया गया था. डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया था कि हमारे ऑफिस को जानकारी है कि एक थानाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. उस पर 14(1)की कार्रवाई चल रही थी. इसका निस्तारण कब हुआ है, इसकी जानकारी मांगी जाएगी.

देहरादून: एसएसपी जन्मयेजय खंडूड़ी के निर्देश पर सात इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय से ट्रांसफर किए गए निरीक्षकों को तत्काल कार्यभार लेने के निर्देश जारी हो गए हैं.

बता दें कि देहरादून एसएसपी का पद ग्रहण करने के बाद एसएसपी द्वारा लगातार निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया जा रहा है. इसका मकसद पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर करना बताया जा रहा है.

पढ़ें-देहरादून में 5 दारोगा और 2 निरीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट

इन अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

  • निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी एसआईटी एसआईएस शाखा भेजा गया है.
  • निरीक्षक महेश कुमार लखेड़ा को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी शाखा, लोक सूचना शाखा भेजा गया.
  • निरीक्षक होशियार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ भेजा गया.
  • निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को प्रभारी लोक सूचना प्रकोष्ठ से प्रभारी चुनाव सेल बनाया गया.
  • निरीक्षक बीएल भारती प्रभारी महिला काउंसिल सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस बनाए गए.
  • निरीक्षक किरण असवाल को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला काउंसिल जेल भेजा गया.
  • निरीक्षक रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी बनाया गया

दो दिन पहले हुए तबादलों पर उठा था विवाद: इससे पहले 22 सितंबर को भी जन्मेजय खंडूड़ी ने कई दरोगा और इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे. राजधानी के नये कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी की दरोगा, इंस्पेक्टरों की तबादला सूची तब विवादों में आ घिरी थी. सबसे बड़ा विवाद 14(1) की विभागीय कार्रवाई यानि बर्खास्तगी की जांच झेल रहे इंस्पेक्टर महेश जोशी की जांच आनन-फानन में खत्म कराकर उन्हें पोस्टिंग पर ऋषिकेश भेजने पर उठा था. अंडर ट्रांसफर दारोगा भुवन पुजारी को थाना प्रभारी रायवाला बनाकर भेजा गया था.

दारोगाओं के तबादले पर लगी रोक इससे पहले हट चुकी थी और पुजारी अंडर ट्रांसफर थे. वहीं अंडर ट्रांसफर चल रहे दारोगा बिष्ट को प्रभारी थाना प्रेमनगर से नहीं हटाया गया था. इन्हें भी रिलीव किया जाना था. इससे सीधे-सीधे पुलिस मुख्यालय की पारदर्शी तबादला नीति का उल्लंघन होना बताया गया था. डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया था कि हमारे ऑफिस को जानकारी है कि एक थानाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. उस पर 14(1)की कार्रवाई चल रही थी. इसका निस्तारण कब हुआ है, इसकी जानकारी मांगी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.