ETV Bharat / state

देहरादून में 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट का आगाज, 50 देशों के वैज्ञानिक शामिल

6th World Congress on Disaster Management organized in Dehradun देहरादून स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 50 देशों के वैज्ञानिकों के साथ ही देश के तमाम संस्थानों के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 6:44 PM IST

देहरादून: राजधानी दून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ठीक पहले 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 50 देशों के वैज्ञानिकों के साथ ही देश के तमाम संस्थानों के वैज्ञानिक शामिल हुए हैं. इस सम्मेलन में मुख्य रूप में डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर भविष्य की चुनौतियों को लेकर चर्चा की जाएगी. समारोह के पहले दिन 'रेजिलिएंट इंडिया' पुस्तक का विमोचन भी किया गया.

आपदा से महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव पर होगी चर्चा: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यह सम्मेलन डिजास्टर मैनेजमेंट में नई दिशा दिखाएगा. जब आपदा आती है, तो उसका महिलाओं और बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है. इस पर भी वैज्ञानिक इस सम्मेलन में चर्चा करेंगे, क्योंकि जब भी आपदा आती है तो अंतिम छोर में रह रहे व्यक्ति पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी के साथ इकोलॉजी को बैलेंस करने की जरूरत है, क्योंकि जब आपदा नहीं आएगी तो शांति रहेगी और जब शांति रहेगी तो प्रगति आएगी.

6th World Congress on Disaster Management organized in Dehradun
देहरादून में हुआ 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट का आगाज

सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों से प्रतिनिधियों के साथ देश के तमाम संस्थानों के वैज्ञानिक शामिल हुए हैं. इस सम्मेलन में देश और विदेशों से आए वैज्ञानिक अपने-अपने अध्ययन को रखेंगे और तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं.

  • आज सुबह देहरादून में आयोजित छठे वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अनुभवों पर आधारित पुस्तक 'रेजिलिएंट इंडिया' का विमोचन भी किया।

    विश्व की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन का यह वैश्विक सम्मेलन अत्यंत… pic.twitter.com/ued0J6heOd

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने सिलक्यारा टनल हादसे की दी जानकारी: सीएम धामी ने कहा कि टनल निर्माण से जुड़े तमाम वैज्ञानिक और जानकार वहां मौजूद हैं. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी भी सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत बचाव कार्यों का अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने पर जोर दिया जा रहा है. जल्द ही इस संकट से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रीजनल कॉन्क्लेव, सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

आपदा सम्मेलन का आयोजन महत्वपूर्ण: सीएम ने कहा कि विश्व की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिस तरह से आपदाएं लगातार घटित हो रही हैं. ऐसे में आपदा सम्मेलन का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील हो जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में जो प्राकृतिक आपदाएं है, उस दृष्टि से यह अत्यंत संवेदनशील प्रदेश है. जिससे प्रत्येक वर्ष किसी न किसी आपदा से प्रदेश को सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतरेंगे 25000 करोड़ के निवेश, CM के सचिव ने दिए संकेत

देहरादून: राजधानी दून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ठीक पहले 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 50 देशों के वैज्ञानिकों के साथ ही देश के तमाम संस्थानों के वैज्ञानिक शामिल हुए हैं. इस सम्मेलन में मुख्य रूप में डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर भविष्य की चुनौतियों को लेकर चर्चा की जाएगी. समारोह के पहले दिन 'रेजिलिएंट इंडिया' पुस्तक का विमोचन भी किया गया.

आपदा से महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव पर होगी चर्चा: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यह सम्मेलन डिजास्टर मैनेजमेंट में नई दिशा दिखाएगा. जब आपदा आती है, तो उसका महिलाओं और बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है. इस पर भी वैज्ञानिक इस सम्मेलन में चर्चा करेंगे, क्योंकि जब भी आपदा आती है तो अंतिम छोर में रह रहे व्यक्ति पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी के साथ इकोलॉजी को बैलेंस करने की जरूरत है, क्योंकि जब आपदा नहीं आएगी तो शांति रहेगी और जब शांति रहेगी तो प्रगति आएगी.

6th World Congress on Disaster Management organized in Dehradun
देहरादून में हुआ 6वें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट का आगाज

सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों से प्रतिनिधियों के साथ देश के तमाम संस्थानों के वैज्ञानिक शामिल हुए हैं. इस सम्मेलन में देश और विदेशों से आए वैज्ञानिक अपने-अपने अध्ययन को रखेंगे और तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं.

  • आज सुबह देहरादून में आयोजित छठे वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अनुभवों पर आधारित पुस्तक 'रेजिलिएंट इंडिया' का विमोचन भी किया।

    विश्व की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन का यह वैश्विक सम्मेलन अत्यंत… pic.twitter.com/ued0J6heOd

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने सिलक्यारा टनल हादसे की दी जानकारी: सीएम धामी ने कहा कि टनल निर्माण से जुड़े तमाम वैज्ञानिक और जानकार वहां मौजूद हैं. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी भी सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत बचाव कार्यों का अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने पर जोर दिया जा रहा है. जल्द ही इस संकट से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रीजनल कॉन्क्लेव, सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

आपदा सम्मेलन का आयोजन महत्वपूर्ण: सीएम ने कहा कि विश्व की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिस तरह से आपदाएं लगातार घटित हो रही हैं. ऐसे में आपदा सम्मेलन का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील हो जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में जो प्राकृतिक आपदाएं है, उस दृष्टि से यह अत्यंत संवेदनशील प्रदेश है. जिससे प्रत्येक वर्ष किसी न किसी आपदा से प्रदेश को सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स समिट से पहले धरातल पर उतरेंगे 25000 करोड़ के निवेश, CM के सचिव ने दिए संकेत

Last Updated : Nov 28, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.