मसूरी: लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोले जाने का विपरीत असर देखने को मिला है. देहरादून कॉलेज में पढ़ने वाले 6 युवक देहरादून से पुलिस को चकमा देते हुए किमाड़ी मार्ग के रास्ते मसूरी पहुंच गए, जहां उनको मॉल रोड पर घुमते हुए पकड़ा गया.
बता दें, मसूरी मॉल रोड पर क्वारंटाइन करने गई प्रशासनिक टीम के सदस्य अखिलेश रावत ने 6 युवकों को नशे की हालत में मॉल रोड पर देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मसूरी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने कर्रवाई करते हुए युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि सभी युवक आपस में दोस्त हैं और देहरादून से शराब खरीदकर किमाड़ी मार्ग से शराब पीते-पीते मसूरी पहुंच गए थे.
पढ़े- लव और मर्डर के चक्कर में फंस गए बाहुबली बाप-बेटे, जानिए क्या है अमनमणि की 'अमर' कहानी
मसूरी पुलिस एसआई बिनेश कुमार ने बताया कि युवकों के वहानों को सीज करने के साथ ही 6 के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. दूसरी ओर एक व्यक्ति शराब के नशे में बाइक से मॉल रोड की तरफ जाते हुए सड़क किनारे खड़े खंबे से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया, जिसको 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
पढ़े- छूट मिलते ही कोरोना को भूल गये लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान हुआ फेल
लोगों की मानें तो सरकार का शराब की दुकानें खोले जाने का फैसला गलत है. क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूर्व में बरती जा रही सख्ती इस फैसले के बाद कम होते हुए नजर आ रही है, ऐसे में वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल सकता है उन्होंने सरकार से शराब की दुकानें खोले जाने के निर्णय को वापस लेने का आग्रह भी किया है.