देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के एडीजी अभिनव कुमार सहित 6 पुलिस अधिकारियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार 25 जनवरी को सभी 6 अधिकारियों के नामों की सूची जारी की है. इन सभी को देहरादून में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
IPS अभिनव कुमार उत्तराखंड पुलिस में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर तैनात हैं. अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर प्रमुख सचिव भी हैं. राज्य गठन के बाद पहली बार कोई आईपीएस अपर प्रमुख सचिव बनाया गया है. 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं. वो हरिद्वार व देहरादून जिले के एसएसपी, आईजी गढ़वाल, आईजी बीएसएफ जैसी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. कई सालों तक वो जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे हैं.
अभिनव कुमार ने जब हरिद्वार जिले की कमान संभाली थी तो उन्होंने धर्मनगरी को अपराधमुक्त करने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में हरिद्वार जनपद में एक दर्जन से अधिक बडे़ कुख्यात इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.
अभिनव कुमार के कार्यकाल में देहरादून में झब्बालाल एंड संस के यहां डकैती डालने वाला कुख्यात अंग्रेज सिंह जब हरिद्वार जेल में बंद था तो पेशी पर जाने के दौरान वो अपने साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ था. तब अभिनव कुमार ने अंग्रेज सिंह को खोज निकालने का ऑपरेशन खुद अपने हाथों में लिया और अपने एसओजी प्रभारी आरबी चमोला को देश के कोने-कोने में अंग्रेज सिंह को तलाशने का काम सौंपा था. एक बाहरी राज्य में आखिरकार अंग्रेज सिंह व एसओजी टीम के बीच मुठभेड़ हुई और अंग्रेज सिंह मारा गया था.
पढ़ें- गणतंत्र के वीर: 26 जनवरी को उत्तराखंड के 104 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, ये रही पूरी लिस्ट
इतना ही नहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में आतंक का पर्याय बने सुनील राठी में भी अभिनव कुमार को लेकर काफी डर था. सुनील राठी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि अभिनव कुमार उन्हें मुठभेड़ में मरवा सकते हैं.
अभिनव कुमार प्रतिनियुक्ति पर जब बीएसएफ में तैनात होने के बाद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर गये तो वहां उन्होंने आतंकियों के खिलाफ बड़े मोर्चे पर ऑपरेशन चलाया. अभिनव कुमार वो अफसर हैं जिन्होंने अपकी प्रतिनियुक्ति खत्म होने पर दूसरी बार भी श्रीनगर में ही अपनी तैनाती करने का खुद आग्रह किया था.
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के नाम-
- धन सिंह तोमर पुलिस उप अधीक्षक जनपद चमोली.
- नंदन सिंह बिष्ट (एम) पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड.
- गणेश लाल, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल.
- महेश चंद्र चंदोला निरीक्षक (एम) अभिसूचना मुख्यालय उत्तराखंड.
- रमेश चंद्र भट्ट, उप-निरीक्षक, विशेष श्रेणी जनपद चंपावत.