देहरादून: कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर बीते दो दिनों में अकुंश लगा है, जहां शनिवार तक प्रदेश में कोरोन का आंकड़ा 9 हजार के पार चला गया था. वहीं रविवार और सोमवार को पांच हजार के आसपास आ गया है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 5541 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ी है. शनिवार को सैंपल पॉजिटिव दर 5.91 प्रतिशत था, वहीं सोमवार को सैंपल पॉजिटिव दर 6.12% है. बीते 24 घंटों के अंदर 168 मरीजों ने दम तोड़ा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना से बचने के लिए कैदियों को मिलेगी तीन महीने की पैरोल
5541 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 74480 एक्टिव केस हो गए हैं. सोमवार को 4887 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3896 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,49,814 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
इसके अलावा प्रदेश में सोमवार को 45 से 60 साल की उम्र के 61,028 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,16,918 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 456,286 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. बता दें कि सोमवार से प्रदेश में 18+ के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. पहले दिन प्रदेश में 18 से 44 साल के बीच के 14,216 लोगों को टीका लगा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मौत का आंकड़ा
- सोमवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 70 मरीजों की मौत हुई.
- वहीं अल्मोड़ा में भी 28 लोगों ने दम तोड़ा.
- हरिद्वार जिले में 6 मरीज कोरोना से हर गए.
- नैनीताज जिले में भी 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
- पौड़ी गढ़वाल में भी 19 मरीज की जान गई.
- उधमसिंह नगर में 12 संक्रमितों ने दम तोड़ा.