मसूरी: बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी बड़ी संख्या में निजी और सरकारी वाहनों से मसूरी पहुंच रहे हैं. पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पर नजर रख रही है. सोमवार को भी 44 लोग मसूरी पहुंचे, जिन्हें प्रशासन ने होम क्वारंटाइन रहने को कहा है.
सोमवार को चंडीगढ़ से एक, दिल्ली से 22, यूपी के बिजनौर से 10, हरियाणा से छह और हिमाचल से पांच लोग मसूरी पहुंचे थे. प्रशासन ने सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया.
पढ़ें-लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार
प्रशासनिक टीम के सदस्य अखिलेश रावत ने बताया कि मसूरी में बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है. 50 से 60 लोग रोज मसूरी पहुंच रहे हैं. जिनका पहले मेडिकल चेकअप किया जाता है उसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया जाता है. इसके अलावा प्रशासन ने पहले भी जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया था उनकी भी जांच की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई जाएगी.