देहरादूनः उत्तराखंड में बार-बार हिदायत के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस सख्ती भी कर रही है, लेकिन लोग नहीं मान रहे. पुलिस ने शुक्रवार को भी चेकिंग अभियान चलाकर 19 मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि 498 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
वैश्विक महामारी कोरोना काल में जानलेवा कोविड 19 से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण के अंतिम समय में भी लोग नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर निकल रहे हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन में 19 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 498 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
ये भी पढ़ेंः क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ शख्स, ऐसे आया पुलिस की पकड़ में
वहीं, अभी तक प्रदेश भर में 3,443 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही 23 हजार 895 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभी तक लॉकडाउन के दौरान कुल 49,747 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 7,352 वाहनों को सीज करने के साथ ही 2.76 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूले जा चुके हैं.