देहरादून: उत्तराखंड में राज्य गठन के बाद से ही साल दर साल आग लगने की घटनाएं रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ती जा रही हैं. इसका मुख्य कारण हरे-भरे पेड़ों की जगह कंक्रीट के जंगल और बेहताशा बढ़ती जनसंख्या है. उत्तराखंड अग्निशमन विभाग के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि किस तरह से साल 2000 से 2020 तक साल दर साल आग लगने घटनाओं में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. अब तक 20 वर्षों में फायर की घटनाओं में अरबों रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है. साथ ही इसमें अब तक 4482 लोगों ने जान भी गंवाई है.
राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां पहाड़ों से पलायन होकर आने वाले लोगों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. दून शहर में सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार से लेकर कई ऐसे इलाके हैं, जहां इतनी भीड़ व्यवसाय को लेकर बढ़ चुकी है कि आग की घटनाओं से पार पाना फायर सर्विस के लिए साल दर साल बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. साल दर साल जनसंख्या घनत्व वृद्धि के साथ ही झुलसा देने वाली गर्मी का पारा इस कदर बढ़ता जा रहा है, कि आग लगने की घटनाएं रिकॉर्ड तोड़ रही हैं.
पढ़ें- ऑक्टेव फेस्टिवल: पहाड़ों पर छटा बिखेर रही उत्तर पूर्वी राज्यों की संस्कृति, 250 फनकार दिखा रहे हुनर
राज्य गठन से लेकर साल साल 2022 तक अग्निकांड के आंकड़े
- साल 2000 में आग लगने की 475 घटनाएं हुई, 70 घटनाओं को फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू किया. जिसमें 24 करोड़ 40 लाख 69 हजार 900 की प्रॉपर्टी बचाई गई. इन आग की घटनाओं में 38 करोड़ 28 लाख 7400 हजार की प्रॉपर्टी जलकर राख हुई. इन सभी घटनाओं में फायर ब्रिगेड की टीम ने 328 लोगों की जान बचाई. जिसमें 44 पालतू पशु भी शामिल हैं. इन घटनाओं में 166 लोगों की मौत हुई.
- साल 2001 प्रदेश भर में आग घटनाएं बढ़कर 630 हुई, इनमें से 50 अग्निकांड को फायर सर्विस टीम ने सूचना समय पर पाने के बाद काबू कर 20 करोड़ 76 लाख 665 रुपये की प्रॉपर्टी के नुकसान को समय रहते आग के नुकसान से बचाया गया. इन घटनाओं में 41 करोड़ 21 लाख 18 हज़ार 334 रुपए की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इन सभी आग की घटनाओं में फायर सर्विस ने रेस्क्यू कर 249 व्यक्तियों के अलावा 47 पालतू जानवरों बचाया गया. हालांकि, इस वर्ष आग की घटनाओं 100 लोगों के साथ 30 पालतू जानवरों की मौत हुई.
- 2002 में आग की कुल 620 घटनाएं हुई. सूचना के आधार पर 86 घटनाओं पर काबू किया गया. जिसमें 13 करोड़ 45 लाख 34 हजार 950 रुपये अनुमानित प्रॉपर्टी को नुकसान से बचाया गया. इस वर्ष आग की घटनाओं में 23 करोड़ 16 लाख 5150 रुपए प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. 291 इंसानी जिंदगी के अलावा 76 पालतू जानवरों को आग की घटनाओं बचाया गया. 148 लोगों की जान गई. 44 पालतू जानवरों का भी नुकसान हुआ.
- 2003 में 694 आग की घटनाएं सामने आई. 96 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 13 करोड़ 45 लाख 34 हजार 950 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 23 करोड़ 16 लाख 5150 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 291 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 148 लोगों ने जान गंवाई.
- 2004 में 823 आग की घटनाएं सामने आई. 181 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 18 करोड़ 66 लाख 77हजार 940 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 47 करोड़ 91 लाख 4460 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 626 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 254 लोगों ने जान गंवाई.
- 2005 में 301 आग की घटनाएं सामने आई. 181 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 57 करोड़ 21 लाख 40 हजार 92 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 12 करोड़ 87 लाख 91 हजार 20 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 758 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 180 लोगों ने जान गंवाई.
- 2006 में1008 आग की घटनाएं सामने आई. 237 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 62 करोड़ 27 लाख 75हजार 19 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 17 करोड़ 92 लाख 75 हजार 181 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 1074 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 242 लोगों ने जान गंवाई.
- 2007 में 1318 आग की घटनाएं सामने आई. 286 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 89 करोड़ 41 लाख 94 हजार 50 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 11करोड़ 22लाख 98 हजार 650 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 1095 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 300 लोगों ने जान गंवाई.
- 2008 में 1492 आग की घटनाएं सामने आई. 260 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 63 करोड़ 86 लाख 21 हजार 795रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 12 करोड़ 66 लाख 96 हजार 755 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 1154 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 369 लोगों ने जान गंवाई.
- 2009 में 2244 आग की घटनाएं सामने आई. 229 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 1अरब 27 करोड़ 29 लाख 8 हजार 136 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 39 करोड़ 67 लाख 33 हजार 628 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 765 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 174 लोगों ने जान गंवाई.
- 2010 में 2135 आग की घटनाएं सामने आई. 232 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 1 अरब 22 करोड़ 4 लाख 34 हजार 776 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 6 करोड़ 53 लाख 23 हजार 942 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 1008 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 157 लोगों ने जान गंवाई.
- 2011 में 1580 आग की घटनाएं सामने आई. 191 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 1 अरब 83 करोड़ 52 लाख 70 हजार 334 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 33 करोड़ 73लाख 15 हजार 419 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 549 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 179 लोगों ने जान गंवाई.
- 2012 में 3314आग की घटनाएं सामने आई. 199 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 21 अरब 47 करोड़ 48 लाख 3 हजार 647 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 53 करोड़ 51 लाख 5 हजार 745 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 419 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में254 लोगों ने जान गंवाई.
- 2013 में 1701 आग की घटनाएं सामने आई. 255 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 20 अरब 19 करोड़ लाख 16 हजार 174 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 546करोड़ 54 लाख 4 हजार 117 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 627 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 249 लोगों ने जान गंवाई.
- 2014 में 1821 आग की घटनाएं सामने आई. 266 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 17 अरब 74 करोड़ 77 लाख 6 हजार 695 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 49 करोड़ 9 लाख 20 हजार 881 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 591 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 222 लोगों ने जान गंवाई.
- 2015 में 1922 आग की घटनाएं सामने आई. 293 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 21 अरब 47 करोड़ 48 लाख 3हजार 647 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 39करोड़ 10 लाख 46 हजार 611 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 580 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 279 लोगों ने जान गंवाई.
- 2016 में 2890 आग की घटनाएं सामने आई. 297 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 17 अरब 36 करोड़ 9 लाख 8 हजार 112 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 57 करोड़ 36 लाख 9 हजार 73 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 958 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 277 लोगों ने जान गंवाई.
- 2017 में 2306 आग की घटनाएं सामने आई. 264 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 21 अरब 47 करोड़ 48 लाख 3हजार 647 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 78 करोड़ 60 लाख 3 हजार 996 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 530 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 218 लोगों ने जान गंवाई.
- 2018 में 2553 आग की घटनाएं सामने आई. 441 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 17 अरब 17 करोड़ 65 लाख 4 हजार 383 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 43 करोड़ 56 लाख 45 हजार 347 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 1184 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 327 लोगों ने जान गंवाई.
- 2019 में 2665 आग की घटनाएं सामने आई. 349 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 2 अरब 45 लाख 21 हजार 989 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 35 करोड़ 19 लाख 66 हजार 430 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 1547 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 200 लोगों ने जान गंवाई.
- 2020 में 1572 आग की घटनाएं सामने आई. 338 घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 10 अरब 96 करोड़ 48 लाख 8 हजार 523 रुपये की प्रॉपर्टी को बचाया गया. आग की घटनाओं में 14 करोड़ 27 लाख 38 हजार 380 रुपये की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ. इस साल 523 लोगों की जान बचाई गई. इस साल आग लगने की घटनाओं में 123 लोगों ने जान गंवाई.