देहरादून: उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है. एम्स ऋषिकेश, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से कुल 186 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, जबकि 346 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 है. जबकि 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. पूरे प्रदेश में 62,425 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है.
वहीं, देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित किया. लव अग्रवाल ने कहा देश भर के 325 जिलों में कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है. अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा उपकरणों और सामग्री की आपूर्ति के लिए औद्योगिक इकाइयों से 'मेक इन इंडिया' पर ध्यान देने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 2,90,401 COVID-19 के परीक्षण किए गए. सिर्फ 15 अप्रैल को 30,043 परीक्षण किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 941 ताजा मामले सामने आए, जबकि 37 लोगों की मौत हुई.