ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए 41 मजदूर आज जा सकते हैं अपने घर, सभी को ऋषिकेश एम्स में कराया गया था भर्ती - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation सब कुछ सही रहा तो आज उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए सभी 41 मजदूर अपने घर जा सकेंगे. फिलहाल सभी 41 मजदूर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती है, जहां उनके कुछ टेस्ट किए गए है, जिनकी रिपोर्ट आज आ जाएगी. उम्मीद है कि सभी रिपोर्ट सही आने बाद मजदूरों को ऋषिकेश एम्स से छुट्टी दे दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 9:12 AM IST

ऋषिकेश: उत्तरकाशी सिक्लयारा टनल से रेस्क्यू किए गए 41 मजदूर आज अपने घर जा सकते है. फिलहाल सभी मजदूर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती है. ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों की माने तो सभी मजदूर स्वस्थ है, लेकिन फिर भी मजदूरों के कुछ टेस्ट किए गए है, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत हो तो उसका इलाज किया जा सके.

वहीं, अलग-अलग राज्यों के मजदूरों को लेने के लिए वहां के अधिकार पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए थे. इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि रेस्क्यू किए सभी 41 मजदूरों और उनके रिश्तेदारों के घर जाने का खर्च राज्य सरकार उठाएंगी. वहीं, उत्तराखंड सरकार की तरफ से सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी गई है.
पढ़ें- 41 घरों के 'दीप' जलाकर उत्तराखंड में मनाई गई असली दिवाली, CM आवास पर जश्न, जमकर झूमे धामी

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चार किमी लंबी निर्माणाधीन सिल्कयारा टनल में 12 नवंबर दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया था. टनल के मुहाने से करीब 200 मीटर अंदर सुबह करीब 5.30 बजे भूस्खलन हो गया था, जिस कारण नाइट शिफ्ट में काम कर रहे करीब 41 मजदूर टनल में ही फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए करीब 17 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. 17वें दिन यानी करीब 400 घंटे बाद 28 नवंबर रात को करीब आठ बजे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित टनल से निकाला गया.

टनल से रेस्क्यू किए सभी मजदूरों को रात में ही चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर उनकी प्राथमिक जांच की गई. इसके बाद अगले दिन यानी 29 नवंबर को सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की.
पढ़ें- 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास आज

एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है, फिर भी उनकी कुछ जांचे की गई है, ताकि कोई समस्या हो तो उसका इलाज किया जा सके. उम्मीद है कि आज सभी जांचों के बाद 41 मजदूरों को एम्स ऋषिकेश के छुट्टी कर दी जाएगी, जिसके बाद वो अपने घर जा सकेंगे.

ऋषिकेश: उत्तरकाशी सिक्लयारा टनल से रेस्क्यू किए गए 41 मजदूर आज अपने घर जा सकते है. फिलहाल सभी मजदूर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती है. ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों की माने तो सभी मजदूर स्वस्थ है, लेकिन फिर भी मजदूरों के कुछ टेस्ट किए गए है, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत हो तो उसका इलाज किया जा सके.

वहीं, अलग-अलग राज्यों के मजदूरों को लेने के लिए वहां के अधिकार पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए थे. इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि रेस्क्यू किए सभी 41 मजदूरों और उनके रिश्तेदारों के घर जाने का खर्च राज्य सरकार उठाएंगी. वहीं, उत्तराखंड सरकार की तरफ से सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी गई है.
पढ़ें- 41 घरों के 'दीप' जलाकर उत्तराखंड में मनाई गई असली दिवाली, CM आवास पर जश्न, जमकर झूमे धामी

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चार किमी लंबी निर्माणाधीन सिल्कयारा टनल में 12 नवंबर दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया था. टनल के मुहाने से करीब 200 मीटर अंदर सुबह करीब 5.30 बजे भूस्खलन हो गया था, जिस कारण नाइट शिफ्ट में काम कर रहे करीब 41 मजदूर टनल में ही फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए करीब 17 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. 17वें दिन यानी करीब 400 घंटे बाद 28 नवंबर रात को करीब आठ बजे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित टनल से निकाला गया.

टनल से रेस्क्यू किए सभी मजदूरों को रात में ही चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर उनकी प्राथमिक जांच की गई. इसके बाद अगले दिन यानी 29 नवंबर को सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की.
पढ़ें- 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास आज

एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है, फिर भी उनकी कुछ जांचे की गई है, ताकि कोई समस्या हो तो उसका इलाज किया जा सके. उम्मीद है कि आज सभी जांचों के बाद 41 मजदूरों को एम्स ऋषिकेश के छुट्टी कर दी जाएगी, जिसके बाद वो अपने घर जा सकेंगे.

Last Updated : Nov 30, 2023, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.