ETV Bharat / state

आज कोरोना के 40 नये मामले आये सामने, एक्टिव केस 123

उत्तराखंड में आज कोरोना के 40 नये मरीज सामने आये हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 123 हो चुका है. गनीमत है कि आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 9:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हर रोज कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 40 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 123 हो गई. वहीं, 68 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

देश-दुनिया में आतंक मचाने वाला वैश्विक महामारी एक बार फिर से दस्तक देने लगा है. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर आपात स्थिति नहीं है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है.
ये भी पढ़ें: WHO ने कोविड महामारी का दर्जा घटाया, यह अब आपात स्थिति नहीं

वहीं, इस साल 1 जनवरी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो अब तक 2,913 पहुंच चुका है. जिसमें से 2,777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, इस साल अब तक 13 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिलेवार कोरोना संक्रमितों की बात करें आज बागेश्वर में 1, चमोली में 2, देहरादून में 10, नैनीताल में 5, पौड़ी में 6, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 1 और उधम सिंह नगर में 1 नया कोरोना मरीज मिला है.

वहीं, कोरोना संक्रमितों का जिलेवार आंकड़ा देखें तो अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 5, चमोली में 7, चंपावत में 7, देहरादून में 14, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 27, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 3, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 14 एक्टिव केस है.

देहरादून: उत्तराखंड में हर रोज कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 40 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 123 हो गई. वहीं, 68 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

देश-दुनिया में आतंक मचाने वाला वैश्विक महामारी एक बार फिर से दस्तक देने लगा है. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर आपात स्थिति नहीं है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है.
ये भी पढ़ें: WHO ने कोविड महामारी का दर्जा घटाया, यह अब आपात स्थिति नहीं

वहीं, इस साल 1 जनवरी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो अब तक 2,913 पहुंच चुका है. जिसमें से 2,777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, इस साल अब तक 13 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिलेवार कोरोना संक्रमितों की बात करें आज बागेश्वर में 1, चमोली में 2, देहरादून में 10, नैनीताल में 5, पौड़ी में 6, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 1 और उधम सिंह नगर में 1 नया कोरोना मरीज मिला है.

वहीं, कोरोना संक्रमितों का जिलेवार आंकड़ा देखें तो अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 5, चमोली में 7, चंपावत में 7, देहरादून में 14, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 27, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 3, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 14 एक्टिव केस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.