डोईवाला: बृहस्पतिवार की देर रात लच्छीवाला और कुआंवाला जंगल के बीच में टेंपो ट्रैवलर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग देहरादून आजाद कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
गौर हो कि हादसा इतना भीषण था कि टेंपो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में 108 की मदद से डोईवाला से देहरादून हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: कोसी नदी में फंसी वन विभाग की गाड़ी, फिर देखें क्या हुआ
घटना में मौत
- साबिर (26) निवासी लालपुर नजीबाबाद (चालक)
- इंतजार (42) निवासी ब्राह्मण वाला देहरादून, मूल निवासी हीरा वाली नगीना.
- साहिल(15) पुत्र सरफराज निवासी महमूदपुर बिजनौर.
- घटना में एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
हादसे में घायल
दिलनवाज और साजिद गंभीर रूप से घायल.