मसूरी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की आज मसूरी में पासिंग आउट परेड होगी. आईटीबीपी अकादमी के परेड ग्राउंड में कड़े प्रशिक्षण के बाद 38 अधिकारी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर शामिल होंगे. एमबीबीएस परीक्षा देकर भर्ती हुए अधिकारी आज असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर बनेंगे. इस मौके पर ITBP के मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल आईटीबीपी आईपीएस संजय अरोड़ा परेड की सलामी लेंगे.
साल 2020 में कोविड-19 के दौरान सभी अधिकारियों ने बेहतर ड्यूटी निभाई है. लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक सभी मेडिकल ऑफिसर्स ने कोविड-19 के दौरान समस्त अधिकारियों के परिवार एवं अलग अलग इलाकों में रहने वाले लोगों का निशुल्क इलाज कर मिसाल कायम की.
पढ़ें-बेटी कमांडेंट बनकर आई सामने तो इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट, गर्व से फूली छाती
इन अधिकारियों में 24 पुरुष 14 महिलाएं शामिल होंगी. इसके अलावा पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल आईटीबीपी आईपीएस संजय अरोड़ा होंगे.