देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 14 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 643 हो गई है.
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से घट रहा है. प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,573 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,27,558 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,357 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिवकरी रेट 95.90% है. वहीं कोरोना डेथ रेट 2.15 है.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में ब्लैक फंगस का नया केस नहीं, एक की मौत, 3 हुए स्वस्थ
जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर: बुधवार यानी 21 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो चमोली में 2, देहरादून में कोरोना के 7 केस मिले हैं. हरिद्वार में 4 और नैनीताल में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, रुद्रप्रयाग में 4 और पौड़ी से 3 केस सामने आए हैं. वहीं, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में 2-2 केस मिले हैं. उधर, उधम सिंह नगर और टिहरी में 1-1 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, पहाड़ पर जाने के लिए टेस्ट रिपोर्ट जरूरी नहीं
बुधवार को प्रदेश में कुल 42,022 लोगों को वैक्सीन लगी है. प्रदेश में 45+ के 12,53,770 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में 43,811 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.