देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 77 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. जिसमें दून अस्पताल से 5, मिलिट्री अस्पताल से 30, आईडीएसपी यूनिट से एक, एसएमआई अस्पताल से दो, मेला अस्पताल हरिद्वार से पांच, सिविल हॉस्पिटल रुड़की से आठ संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी स्थित लैब भेजे गए हैं.
वहीं, बेस अस्पताल से एक, जीएमसी हल्द्वानी से चार, बेस अस्पताल श्रीनगर से एक, जिला अस्पताल पौड़ी से तीन, उधम सिंह नगर के जिला अस्पताल से दो और चमोली के जिला अस्पताल से 4 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं एम्स ऋषिकेश में 11 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जायेगी.
पढ़े: COVID 19: रामनगर में 68 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, दिन में दो बार हो रहा मेडिकल चेकअप
अभी तक कुल 590 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 505 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 9650 लोग अभी तक क्वारंटाइन किए गए हैं, समूचे प्रदेश में अब तक 7 मरीजों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.