देहरादून: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत चुक्खुवाला निवासी एक शख्स ने पत्नी से चल रहे विवाद के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो सामने आया कि व्यक्ति ने दो दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है.
चुक्खुवाला निवासी 32 वर्षीय करन कुकरेती गुड़गांव क्षेत्र में आईटी सेक्टर में काम करता था. लॉकडाउन होने के कारण देहरादून में अपने माता-पिता के घर पर रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. करन का अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था. महिला बेंगलुरु में रहती है.
पढ़ें- हॉरर किलिंग: काशीपुर में नवदंपति के साथ एक 'अनजान' भी मारा गया
जब करन ने मंगलवार को पूरे दिन और बुधवार सुबह तक भी अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को चिंता हुई. वहीं, शाम के समय कमरे से बदबू आने पर घरवालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो करन पंखे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई.
थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने पर जानकारी हुई कि मृतक ने दो दिन पहले आत्महत्या की थी, जिस कारण शव में बदबू आनी शुरू हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. समय अधिक हो जाने के कारण पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई गुरुवार को की जाएगी.