ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 28,730 बच्चे हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, इस उम्र के लोग सबसे ज्यादा पॉजिटिव - बच्चों में कोरोना संक्रमण

उत्तराखंड में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना अब मासूमों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. अभी तक प्रदेश में 28,730 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

child covid infected
बच्चों में कोरोना
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:34 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. यह लहर राज्य में बच्चों के लिए खतरनाक मानी जा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि मौजूदा समय में भी राज्य में बच्चे कम संक्रमित नहीं हुए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 28,730 बच्चे कोरोना की चपेट में चुके हैं. हालांकि, इनमें 19 साल के लोग भी शामिल हैं.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बच्चों के लिए कितना घातक है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि राज्य में दूसरी लहर के दौरान ही 28,730 बच्चे अब तक संक्रमण की जद में आ चुके हैं. यह आंकड़ा हम 19 साल तक का बता रहे हैं. बता दें कि राज्य में नवजात से लेकर 9 साल तक के बच्चों में भी संक्रमण काफी तेजी से फैला है. प्रदेश में ऐसे 5,444 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. 10 साल की उम्र से 19 साल की उम्र तक के 23,286 किशोर संक्रमण की जद में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर के बीच आए 8,410 नए मेहमान, सुरक्षित हुए प्रसव

गौर हो कि दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमित 30 साल से 39 साल तक के लोग हुए हैं. राज्य में अब तक 72,114 से ज्यादा लोग इस उम्र के संक्रमित हो चुके हैं. चिंता की बात यह भी है कि 90 साल से ज्यादा उम्र के 292 बुजुर्गों में भी यह संक्रमण पाया गया है. वैसे राज्य में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित 20 साल से लेकर 29 साल के युवा हैं. ऐसे संक्रमित युवाओं की संख्या 66,305 से ज्यादा है.

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. यह लहर राज्य में बच्चों के लिए खतरनाक मानी जा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि मौजूदा समय में भी राज्य में बच्चे कम संक्रमित नहीं हुए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 28,730 बच्चे कोरोना की चपेट में चुके हैं. हालांकि, इनमें 19 साल के लोग भी शामिल हैं.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बच्चों के लिए कितना घातक है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि राज्य में दूसरी लहर के दौरान ही 28,730 बच्चे अब तक संक्रमण की जद में आ चुके हैं. यह आंकड़ा हम 19 साल तक का बता रहे हैं. बता दें कि राज्य में नवजात से लेकर 9 साल तक के बच्चों में भी संक्रमण काफी तेजी से फैला है. प्रदेश में ऐसे 5,444 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. 10 साल की उम्र से 19 साल की उम्र तक के 23,286 किशोर संक्रमण की जद में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर के बीच आए 8,410 नए मेहमान, सुरक्षित हुए प्रसव

गौर हो कि दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमित 30 साल से 39 साल तक के लोग हुए हैं. राज्य में अब तक 72,114 से ज्यादा लोग इस उम्र के संक्रमित हो चुके हैं. चिंता की बात यह भी है कि 90 साल से ज्यादा उम्र के 292 बुजुर्गों में भी यह संक्रमण पाया गया है. वैसे राज्य में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित 20 साल से लेकर 29 साल के युवा हैं. ऐसे संक्रमित युवाओं की संख्या 66,305 से ज्यादा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.