देहरादून/उधम सिंह नगर/खटीमा/काशीपुर/नैनीताल/बेरीनाग/पिथौरागढ़/टिहरी: उत्तराखंड पुलिस द्वारा 32वां सड़क सुरक्षा माह के तहत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर मनाया जाएगा. यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में यातायात निदेशक केवल खुराना और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे. इस दौरान डीजीपी ने सीपीयू की टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया. साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप जारी की.
इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि क्षेत्रवार मीटिंग होगी और हर स्कूल में नुक्कड़ नाटक करने का अनुरोध किया. इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से पकड़े गए बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को नष्ट किया गया. संभव रंगमंच की ओर से नुक्कड़ नाटक पेश किया गया, जिसमें कोरोना और ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक किया गया.
इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च है. साथ ही न्यायालय ने भी इसमें बहुत सारे दिशा निर्देश दिए है. उसी की दिशा में आज हमने सड़क सुरक्षा सप्ताह माह की शुरुआत की है.
पढ़ें- महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कैश की नहीं होगी प्रॉब्लम, मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ
18 जनवरी से 17 फरवरी के बीच होने वाले कार्यक्रम
- 19 जनवरी - MAD (NGO) के साथ यातायात जागरुकता कार्यक्रम तथा स्लोगन/रोड साइन का चित्रण कार्यक्रम.
- 20- से 1 फरवरी - वरिष्ठ नागरिक एवं आमजन के साथ गोष्ठी एवं उत्तराखण्ड ट्रैफिक आईज एप तथा ई-चालान सिस्टम एवं डीएल निरस्तीकरण के साथ-साथ संशोधित मोटरयान के अन्तर्गत प्रशमन शुल्क की जानकारी प्रदान करना.
- 22 से 23 जनवरी - ऑनलाइन प्रतियोगिता (निबन्ध, स्लोगन)
- 24 से 28 जनवरी - परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ व्यवसायिक वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण.
- 29 जनवरी से 2 फरवरी - ट्रक/बस/ टैक्सी चालकों और यूनियन के प्रधानों के साथ गोष्ठी व डीएल निरस्तीकरण तथा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित शुल्क की जानकारी.
- 3 से 5 फरवरी - गोष्ठी कर यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना.
- 6 से 10 फरवरी - सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में सुरक्षा उपायों के क्रम में हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के सम्बन्ध में जन-जागरूकता.
- 11 से 14 फरवरी- बिना हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान.
- 15-16 फरवरी- सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु यातायात कर्मियों और वाहन चालकों के साथ आमजन को प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था.
- 17 फरवरी - सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ सहयोगी एवं योगदान के रूप में एनजीओ, स्टेक होल्डर्स और स्वतन्त्र सदस्य को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करना.
पढ़ें- नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
बेरीनाग
बेरीनाग और गंगोलीहाट में पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. यह रैली थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में निकाली गई. 32वें सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत में थाने से जवाहर चौक, शहीद चौराहे, टैक्सी स्टैंड से नया बाजार तक बाइक रैली निकाली. इस मौके पर थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि तक सड़क सुरक्षा पर जनता को जागरूक करने के लिए जगह-जगह एनाउंसमेंट कर जागरूक किया जायेगा. साथ ही वाहन चालकों का मेडिकल, ओवरलोडिंग, वाहनों के दस्तावेज, लाइसेंस, सीट वैल्ट, हेलमेट चेकिंग के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा.
उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर जनपद में 32वां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर द्वारा किया गया. अभियान के पहले दिन पुलिस महकमे और संभागीय परिवहन विभाग द्वारा रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया. एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज रखी गई है. पहले दिन सिटी कंट्रोल यूनिट, यातायात पुलिस संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने शहर में रैली निकाल कर यातायात के नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया. यह रैली डीडी चौकी से इंद्राचोक, गाबा चौक, किच्छा बाईपास से होते हुए इंद्राचोक तक निकाली गई.
पढ़ें- मिशन 2022: हरिद्वार और खटीमा में 100 से ज्यादा लोगों ने ज्वॉइन किया AAP
खटीमा
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता रैली निकाली. पुलिसकर्मियों ने इस दौरान पूरे नगर में हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली और आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया. इस दौरान खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने मीडिया को बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खटीमा में भी 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.
काशीपुर
23वें सड़क सुरक्षा माह के तहत काशीपुर में पुलिस ने भी रैली निकाली. रैली का शुभारंभ एएसपी राजेश भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया. जागरुकता रैली कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली में आकर समाप्त हुई. इस मौके पर एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य है कि जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते, उनको इस रैली के माध्यम से जागरूक कर यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जागरूक किया जाए. साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यातायात के नियम व कानून के बारे में अवगत कराया जाएगा.
हरिद्वार
हरिद्वार में भी 32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरूकता के लिए पुलिसकर्मियों ने एक विशाल रैली निकाली. रैली शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने किया. यह रैली कोर्ट चौक सिडकुल से प्रारम्भ होकर चिन्मय चौक से मध्यमार्ग होते हुए सैक्टर -2 बैरियर से ज्वालापुर रेलवे फाटक अण्डरपास से शंकर आश्रम से रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल तिराहे पर समाप्त की हुई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को जागरूक करना है.
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से जनता को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जाएगी.
नैनीताल
नैनीताल में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरुकता रैली निकाली गई. जिले की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने हल्द्वानी पहुंचकर यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया. इस दौरान एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. इस मौके पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि कानून व्यवस्था बहाल करना और साइबर क्राइम पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमितका है. इसके साथ ही नशे पर अंकुश लगाने के लिए वो जनपद में व्यापक अभियान चलाएंगी.
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में पुलिस और आरटीओ विभाग ने भी 32वां सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की. इस मौके पर एसपी सुखवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैफिक टीमों को रवाना किया. एसपी ने बताया कि यातायात माह का मकसद लोगों को ट्रैफिक के नियमों से रूबरू कराना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके.
टिहरी
नई टिहरी में नवनियुक्त थाना अध्यक्ष प्रदीप रावत ने नई टिहरी थाने का कार्यभार संभालते ही 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत नगर के मुख्य मार्गों पर पुलिस जवानों के साथ सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रैली निकाली. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वह अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दें, साथ ही नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें.