ETV Bharat / state

मसूरी: नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 22 प्रस्तावों को मंजूरी - अधिशासी अधिकारी एमएल शाह

मसूरी नगर पालिका परिषद की तीन महीने बाद बुलाई गई बैठक में हंगामे के बीच 25 प्रस्ताव रखे गए. इनमें से 22 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है.

Mussoorie Council Meeting
मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड, बैठक
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:49 PM IST

मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी की बैठक में 25 प्रस्ताव लाये गए. इनमें से 22 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया. 2 प्रस्तावों में 8 सभासदों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. एक प्रस्ताव रद्द किया गया. बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने की.

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 22 प्रस्तावों को मंजूरी.

इस दौरान बैठक में मसूरी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सभासदों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनता को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे जनता में पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है. आक्रोषित सभासदों का कहना है कि सरकार से पिछले लंबे समय से पेयजल सेवाएं और सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है, लेकिन लापरवाह अधिकारी इस दिशा में काम करने को तैयार नहीं है. साथ ही कहा कि कई अधिकारी बोर्ड बैठक में होमवर्क करके नहीं पहुंच रहे है, जिससे कि वह काफी हताश हैं.

पढ़ें- इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड से आये बधाई संदेश, कलाकारों ने दी शुभकामनाएं

इस मामले में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि तीन महीने के बाद बोर्ड बैठक हुई है. इस कारण मसूरी की जन समस्याओं के निवारण को लेकर कई प्रस्ताव पारित नहीं हो पाये थे. वह मसूरी के विकास को लेकर गंभीर हैं. वह जल्द मसूरी में मूलभूत समस्याओं का हल कर विकास के लिये कार्य करेंगे.

मसूरी: नगर पालिका परिषद मसूरी की बैठक में 25 प्रस्ताव लाये गए. इनमें से 22 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया. 2 प्रस्तावों में 8 सभासदों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. एक प्रस्ताव रद्द किया गया. बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने की.

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 22 प्रस्तावों को मंजूरी.

इस दौरान बैठक में मसूरी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सभासदों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनता को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे जनता में पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है. आक्रोषित सभासदों का कहना है कि सरकार से पिछले लंबे समय से पेयजल सेवाएं और सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है, लेकिन लापरवाह अधिकारी इस दिशा में काम करने को तैयार नहीं है. साथ ही कहा कि कई अधिकारी बोर्ड बैठक में होमवर्क करके नहीं पहुंच रहे है, जिससे कि वह काफी हताश हैं.

पढ़ें- इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड से आये बधाई संदेश, कलाकारों ने दी शुभकामनाएं

इस मामले में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि तीन महीने के बाद बोर्ड बैठक हुई है. इस कारण मसूरी की जन समस्याओं के निवारण को लेकर कई प्रस्ताव पारित नहीं हो पाये थे. वह मसूरी के विकास को लेकर गंभीर हैं. वह जल्द मसूरी में मूलभूत समस्याओं का हल कर विकास के लिये कार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.