देहरादून: अशोक लेलैंड कंपनी से खरीदी गई 150 बसों में से 20 बसें परिवहन निगम को मिल गई है. बसों की आपूर्ति के लिए कंपनी की तरफ से पहले ही सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई थी. बाकी बसों को 15-15 दिन के अंतराल पर भेजा जाएगा.
बता दें कि परिवहन निगम ने अशोक लेलैंड कंपनी से 150 बसें खरीदी है. 15 फरवरी को 65 बसें ओर 28 फरवरी को 65 बसें आएंगी. रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 28 फरवरी तक सभी 150 बसों की आपूर्ति कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 26 वॉल्वो और 23 वातानुकूलित बसें
वहीं, परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कंपनी की ओर से 20 बसें रोडवेज में आ गई है. बसों का परिवहन विभाग में पंजीकरण कराया जाएगा, ताकि इन बसों को जल्द से जल्द सड़कों पर उतारा जा सके.