ऋषिकेश/मसूरी: ब्लैक फंगस लगातार घातक साबित हो रहा है. गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि 9 नए मरीज भर्ती हुए हैं. एम्स ऋषिकेश में अब तक ब्लैक फंगस के 110 मरीज भर्ती हो चुके हैं.
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुवार शाम 7 बजे तक ब्लैक फंगस के 110 केस आ चुके हैं. इनमें से उपचार के दौरान 7 गंभीर मरीजों की मृत्यु पूर्व में हुई है. अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
पढ़ें- कमजोर पड़ा कोरोना: 6306 लोग हुए स्वस्थ, 2146 नए केस, 81 मरीजों की मौत
गुरुवार को मसूरी से कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर है. मसूरी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मसूरी में 12 कंटेनमेंट जोन में से अब में सिर्फ 4 कंटेनमेंट जोन एक्टिव रह गए हैं. गुरुवार को मसूरी में 192 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 100 आरटी-पीसीआर और 92 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें एंटीजन टेस्ट में 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वही, मसूरी में 84 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.
एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्य योजना के तहत काम कर रहा है. इसी का परिणाम है कि मसूरी में नहीं पूरे उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हुआ है. उन्होंने कहा कि 1 जून तक सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, कर्फ्यू और कोविड के नियमों को सभी को हर हाल में पालन करना होगा व '2 गज की दूरी मास्क है जरूरी' के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर पालन करना है.