देहरादून: एनएच-74 घोटाला मामले में पूर्व में निलंबित हुए पांचों पीसीएस अधिकारियों को बहाल करने के साथ ही अहम जिम्मेदारी दी गई है. कार्मिक विभाग ने गुरुवार को एक आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादलों के साथ शासन में तैनात कुछ अफसरों के विभागीय प्रभार बदल दिए हैं.
पढ़ें- लेखपाल मांगों को लेकर धरने पर बैठे, आर-पार की लड़ाई का एलान
बता दें कि एनएच-74 मुआवजा घोटाले में 2 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों को निलंबित किया गया था. इस मामले में दोनों आईएएस अधिकारियों को पहले ही बहाल कर नई तैनाती दे दी गई थी. वहीं गुरुवार को 5 पीसीएस अधिकारियों को भी बाहल कर दिया गया, जिन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है.
बहाल किए पांच पीसीएस अधिकारी-
- दिनेश प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गयी.
- तीर्थपाल को अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी भेजा गया.
- भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़.
- नंदन सिंह नग्गयाल डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग.
- अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ तैनात किए गए.