देहरादून: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गांधी पार्क के पास मंगलवार को शिक्षिका से पर्स लूटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया पर्स और घटना में प्रयोग हुई स्कूटी को बरामद कर लिया है. आरोपियों में दो नाबालिग के साथ ही 500 रुपए में मोबाइल खरीदने वाला दुकानदार भी शामिल है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.आरोपियों के खिलाफ पहले भी नगर कोतवाली और थाना कैंट में मुकदमे दर्ज होने के कारण जेल जा चुके हैं. आरोपी ने लूट कराने के लिए नाबालिगों को स्कूटी उपलब्ध कराई थी.
जानकारी के अनुसार जोगीवाला के बद्रीपुर पाम रिसोर्ट निवासी और शिक्षिका ममता माथुर मंगलवार को धारा पुलिस चौकी के पास खरीदारी करने आई थी. इसी दौरान बिना नंबर की स्कूटी पर दो युवकों ने गांधी पार्क के पास शिक्षिका का पर्स लूटकर फरार हो गए. महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी और इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ लुटेरों के फोटोग्राफ पीड़ित शिक्षिका को दिखाए गए.
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पथरिया पीर के दो नाबालिग बिना नंबर की स्कूटी पर देखे गए जिससे दोनों किशोरों को पुलिस निगरानी में लिया गया. पुलिस द्वारा नाबालिगों से पूछताछ के आधार पर इंदिरा कालोनी निवासी शशांक डबराल को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंः घर के बाहर खड़ी कार ले उड़ा टैक्सी चालक, सहारनपुर ले जाकर बेचने की कर रहा था तैयारी
शशांक डबराल ने पुलिस को बताया कि नाबालिगों से लूट कराने के लिए स्कूटी उपलब्ध कराई थी. शिक्षिका का लूटा गया मोबाइल इंदिरा कॉलोनी में दुकान चलाने वाले अमरीश कुमार को बेच दिया था. पुलिस ने अमरीश कुमार को दुकान से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपी शशांक डबराल लूट कराने के लिए नाबालिगों को स्कूटी उपलब्ध कराने का काम किया करता था. दोनो आरोपी के खिलाफ पहले से ही नगर कोतवाली और थाना कैंट में मामले दर्ज हैं.