देहरादून: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिए थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना केस बढ़ने के बाद नगर निगम क्षेत्र स्थित 196 डीएल रोड क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आज से इस क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का उल्लंघन करने पर क्षेत्र में रहने वालें व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही लॉकडाउन अवधि में क्षेत्र के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा. क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक आदि सभी पूरी तरह से बंद रहेंगे. परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के पास स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी.
पढ़ें- कोविड-19 को लेकर बिगड़े हालात तो लॉकडाउन पर होगा विचार- सुबोध उनियाल
जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद जनपद में कुल पांच कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें चार देहरादून और एक ऋषिकेश में कंटेनमेंट जोन है.