देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार 16 अगस्त को कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं. वहीं 54 मरीज स्वस्थ हुए है. सोमवार को कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना का 74वें हफ्ते (8 से14 अगस्त) में कोरोना के कुल 198 मामले सामने आए थे. जबकि पिछले 72वें हफ्ते (1 से 7 अगस्त) में 235 नए केस मिले थे.
18 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 342 हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना सैंपल पॉजिटिवी दर 0.10% है, जबकि रिकवरी रेट 95.98% है. वहीं मृत्यु दर 2.15% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,42,606 मामले सामने आए है. इसमें से 3,28,844 लोग स्वस्थ हो चुके है. वहीं 7,371 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 574 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा, 24 घंटे में कोई मौत नहीं
आज का आंकड़ा: सोमवार को सबसे ज्यादा देहरादून में चार नए मरीज मिले. बागेश्वर में तीन, चमोली, नैनीताल और उत्तरकाशी में दो-दो, अल्मोड़ा, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाद और उधमसिंह नगर में कोरोना का एक-एक मरीज मिला है. बाकी जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिली है.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 84,909 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ 13,25,458 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों में 1,96,108 लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके ले चुके है.