ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: ई-ऑफिस बनी सरकार की जरूरत, 16 विभागों के अनुभागों में शुरू हुआ काम - उत्तराखंड सचिवालय

कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 16 विभागों के अनुभागों का काम ई-ऑफिस के जरिए शुरू कर दिया है.

Dehradun e-office news
देहरादून न्यूज
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की ओर से काफी पहले से ई-ऑफिस की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ई-ऑफिस अब जरूरत बन गयी है. इसको देखते हुए सचिवालय में कई दिनों के प्रशिक्षण के बाद अब 16 विभागों के कई अनुभागों में शुरू कर दिया गया है.

16 विभागों के अनुभागों में शुरू हुई ई-ऑफिस प्रक्रिया.

पढ़ें- पौड़ी जिले में लौटे 64,092 प्रवासी, रोजगार के लिए कर रहे आवेदन

16 विभागों के अनुभागों में शुरू हुई ई-ऑफिस प्रक्रिया

  1. सचिवालय प्रशासन विभाग के विविध अनुभाग 1,3.
  2. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनुभाग 1,2.
  3. प्रोटोकॉल विभाग के अनुभाग.
  4. युवा कल्याण अनुभाग.
  5. मुख्य निर्वाचन आयोग अनुभाग 1,2.
  6. मुख्य सचिव के कार्यालय.
  7. मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 1,2, 3, 4 और 5.
  8. महिला सशक्तिकरण अनुभाग 1,2.
  9. राज्य संपत्ति विभाग अनुभाग 1 2 और 3.
  10. नियोजन विभाग अनुभाग 1,2.
  11. लघु सिंचाई विभाग अनुभाग 1.
  12. सिंचाई विभाग अनुभाग 1,2.
  13. पर्यटन विभाग अनुभाग 1.
  14. शहरी विकास विभाग 1, 2 और 3.
  15. श्रम विभाग अनुभाग.
  16. आपदा प्रबंधन विभाग अनुभाग 1.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की ओर से काफी पहले से ई-ऑफिस की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ई-ऑफिस अब जरूरत बन गयी है. इसको देखते हुए सचिवालय में कई दिनों के प्रशिक्षण के बाद अब 16 विभागों के कई अनुभागों में शुरू कर दिया गया है.

16 विभागों के अनुभागों में शुरू हुई ई-ऑफिस प्रक्रिया.

पढ़ें- पौड़ी जिले में लौटे 64,092 प्रवासी, रोजगार के लिए कर रहे आवेदन

16 विभागों के अनुभागों में शुरू हुई ई-ऑफिस प्रक्रिया

  1. सचिवालय प्रशासन विभाग के विविध अनुभाग 1,3.
  2. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनुभाग 1,2.
  3. प्रोटोकॉल विभाग के अनुभाग.
  4. युवा कल्याण अनुभाग.
  5. मुख्य निर्वाचन आयोग अनुभाग 1,2.
  6. मुख्य सचिव के कार्यालय.
  7. मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 1,2, 3, 4 और 5.
  8. महिला सशक्तिकरण अनुभाग 1,2.
  9. राज्य संपत्ति विभाग अनुभाग 1 2 और 3.
  10. नियोजन विभाग अनुभाग 1,2.
  11. लघु सिंचाई विभाग अनुभाग 1.
  12. सिंचाई विभाग अनुभाग 1,2.
  13. पर्यटन विभाग अनुभाग 1.
  14. शहरी विकास विभाग 1, 2 और 3.
  15. श्रम विभाग अनुभाग.
  16. आपदा प्रबंधन विभाग अनुभाग 1.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.