विकासनगर: ग्राम पंचायत तोली के बड़कोट गांव की 13 वर्षीय आस्था ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम के चलते वो पिछले 1 माह से प्लास्टिक थैली के विरुद्ध अभियान चला रही हैं. बाल मंच की अध्यक्ष आस्था के संगठन में 29 सदस्य है, जो एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को कागज के थैले बनाकर निशुल्क वितरण कर रहे हैं. साथ ही प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण को नुकसान के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं.
विकासनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तोली के बड़कोट गांव निवासी आस्था बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण में लगी हुई है. इसके चलते पर्वतीय बाल मंच द्वारा आस्था बाल संगठन बनाया गया, जिसमें आस्था को अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया. आस्था की इस संगठन में 29 सदस्य जुड़े हुए हैं जोकि अपने पर्यावरण संरक्षण के लिए मासिक त्रैमासिक बैठक कर चर्चा करते हैं. इन्हीं में से एक पॉलिथीन को लेकर संगठन ने एक मुहिम चलाई है, जिसमें आसपास के दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी गई. साथ ही पुराने अखबार से बने थैले निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द ही चीन की तर्ज पर विकसित होगा नैनीताल, कई एडवेंचर स्पोर्ट्स होंगे शुरू
आस्था बाल संगठन अध्यक्ष आस्था ने बताया कि बचपन से ही हम बाल मंच के सदस्य रहे हैं. इस मंच में 29 सदस्य पर्यावरण स्वच्छ करने के लिए कदम उठा रहे हैं. हमारे संगठन में कई दुकानदारों को निशुल्क कागज के बैग वितरण कर प्लास्टिक थैली का उपयोग कम से कम करने की सलाह दे रहे हैं. इस संगठन में 3 वर्ष से लेकर 13 वर्ष तक के बाल सदस्य जुड़े हुए हैं.