देहरादून: उत्तराखंड में कैंपा के तहत वन्यजीवों की सुरक्षा और वृक्षारोपण से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. खास बात यह है कि इस प्रस्ताव में नदियों के पुनर्जीवन से जुड़े विषयों को भी जोड़ा गया है. इसके तहत राज्य की 13 नदियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जाएगा.
तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत इन नदियों के उद्गम स्थल से लेकर उत्तराखंड की सीमा तक इन्हें अविरल और निर्मल किया जाएगा. इन नदियों की निर्मलता के लिए उनके आसपास वृक्षारोपण कर जल संचय का काम किया जाएगा. साथ ही इन नदियों में गिरने वाले नालों को भी बंद करने की योजना है. योजना के तहत करीब 90 करोड़ का बजट कैंपा के तहत इस काम के लिए दिया जाएगा.
इन नदियों में कुछ नदियां ऐसी भी हैं जो नेशनल पार्क से होकर जाती हैं जिससे वन्यजीवों पर भी खतरा बना रहता है. वन्यजीवों के लिए सुरक्षित जल को लेकर भी इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वहीं नदियों की स्वच्छता और निर्मलता के लिए राज्य का यह एक बड़ा कदम है. इन नदियों में सुसवा, भेला, ढेला, नंधौर, गंडक, हेवल, बिंदाल नदी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल से आने वाले अंडों पर रोक
दूसरी तरफ राज्य में ग्राम प्रहरियों को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर भी विराम लगा है. विभागीय मंत्री ने साफ किया है कि फ़िलहाल कैंपा के तहत 10,000 ग्राम प्रहरियों को नौकरी दिए जाने को मंजूरी नहीं मिल पाई है. साफ है कि यह चर्चा फिलहाल सुगबुगाहट तक ही सीमित थी और फिलहाल इस तरह के किसी भी प्रस्ताव पर सरकार काम नहीं करने जा रही है.