देहरादून/पौड़ी: 12वें राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय समेत फोर्स की सभी इकाइयों में मतदान दिवस की शपथ दिलाई गई. राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करने एवं धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित न होते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई.
लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद निर्भीक मतदान: उत्तराखंड में आपदा राहत बचाव दल (SDRF) मुख्यालय जौलीग्रांट में भी राष्ट्रीय मतदान दिवस को लेकर शपथ का आयोजन किया गया. इस दौरान SDRF मुख्यालय ने फोर्स को संदेश देते हुए याद दिलाया गया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है. देश का प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता और राष्ट्र निमार्ण में अहम भूमिका निभाता हैं. एसडीआरएफ मुख्यालय ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है.
पढ़ें- कौशिक-यतीश्वरानंद ने भरा पर्चा, साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
तो वहीं, पौड़ी जनपद में भी 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों और पुलिस जवानों को मतदान दिवस की शपथ दिलाई. इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों से कहा कि वो अपने परिवार, गांव सहित अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सकेगा. साथ ही सभी ने आगामी 14 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.