देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास एक बाइक सवार ने सड़क पर चलते बच्चे को टक्कर मार दी. घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
कांवली रोड लक्ष्मण चौक निवासी 12 वर्षीय करन गुरुवार शाम बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने करन को टक्कर मार दी और फरार हो गया. टक्कर लगने से करन गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
पढ़ें- चमोली: भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, रूट किया गया डायवर्ट
थाना वसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि बच्चे के परिजनों की तहरीर के आधार पर टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. मामले में जांच जारी है.