ETV Bharat / state

देहरादून: 11 साल के छात्र का कमाल, बना डाली हवा से चलने वाली बाइक - अद्वैत क्षेत्री

देहरादून के कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक छात्र ने हवा से चलने वाली बाइक बनाई है. छात्र ने दावा किया है कि बाइक चलाने के लिए बैट्री या पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

gully talent
gully talent
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 2:38 PM IST

देहरादून: पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को चुनौती देते हुए देहरादून के 11 साल के छात्र अद्वैत क्षेत्री ने साधारण हवा से चलने वाली बाइक बनाई है. कक्षा 6 में पढ़ने वाले अद्वैत का दावा है कि उनके द्वारा तैयार की गई इस एयर बाइक को आप सड़क पर फर्राटे से दौड़ा सकते हैं. यह बाइक पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. उन्होंने इस बाइक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए देश में स्वच्छता अभियान में अपना एक सहयोग बताया है. इस बाइक का नाम अद्वैत O2 रखा गया है.

11 साल के छात्र ने बना डाली हवा से चलने वाली बाइक

ऐसे आया आइडिया

अद्वैत क्षेत्री ने बताया कि उसको यह आइडिया डेढ़ साल पहले अपने घर में दो गुब्बारों के हवा में उड़ने से आया. जिसके बाद उसने उस आइडिया को अपने पिता के साथ शेयर किया. उसने पिता को बताया कि जब कुछ हवा से गुब्बारा उड़ सकता है, तो भारी मात्रा की हवा से बाइक भी सड़क पर दौड़ाई जा सकती है.

जिसके बाद अद्वैत ने अपने पिता के साथ मिलकर इस पर काम शुरू किया. सबसे पहले ट्रक के दो एयर टैंक को पुरानी बाइक में लगाया और फिर अलग-अलग तकनीक पर काम करते हुए एयर से इंजन को दौड़ाने का कार्य शुरू किया. अद्वैत के मुताबिक अभी तक उसके इस प्रोजेक्ट में डेढ़ लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट में हवा की मात्र व माइलेज और हॉर्स पावर जैसे अन्य तकनीक पर आगे डेवलपमेंट होना बाकी है. लेकिन विश्वस्तर पर जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए इस तरह की नई तकनीक पर काम होना जरूरी है. आने वाले दिनो में अद्वैत इस बाइक को नोएडा में लगने वाली ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में डेमोंस्ट्रेट कर इसके आगे की तकनीक पर काम करना चाहते हैं.

पढ़ें- शीतकालीन सत्र: पहली बार सदन में पहुंची विधायक चंद्रा पंत, सरकार पर हमलावर दिखा विपक्ष

क्या कहते हैं अद्वैत के पिता?

अद्वैत के पिता आदेश की मानें तो पेट्रोल-डीजल के वाहनों से जो प्रदूषण हर जगह हवा में जहर की तरह फैल रहा है. उसके विकल्प के रूप में हवा से चलने वाली बाइक अगर पूरी तरह से सफल हो जाती है तो यह विश्व में नया कीर्तिमान हो सकता है.

अद्वैत पिता का कहना है कि आज इस एयर बाइक के जरिए हम पूरे देश-दुनिया में यह संदेश देना चाहते हैं कि तेजी से बढ़ते कार्बन फ्यूल पर निर्भरता खत्म कर प्रदूषण मुक्त व सस्ती ईंधन से विश्व में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं.

देहरादून: पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को चुनौती देते हुए देहरादून के 11 साल के छात्र अद्वैत क्षेत्री ने साधारण हवा से चलने वाली बाइक बनाई है. कक्षा 6 में पढ़ने वाले अद्वैत का दावा है कि उनके द्वारा तैयार की गई इस एयर बाइक को आप सड़क पर फर्राटे से दौड़ा सकते हैं. यह बाइक पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है. उन्होंने इस बाइक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए देश में स्वच्छता अभियान में अपना एक सहयोग बताया है. इस बाइक का नाम अद्वैत O2 रखा गया है.

11 साल के छात्र ने बना डाली हवा से चलने वाली बाइक

ऐसे आया आइडिया

अद्वैत क्षेत्री ने बताया कि उसको यह आइडिया डेढ़ साल पहले अपने घर में दो गुब्बारों के हवा में उड़ने से आया. जिसके बाद उसने उस आइडिया को अपने पिता के साथ शेयर किया. उसने पिता को बताया कि जब कुछ हवा से गुब्बारा उड़ सकता है, तो भारी मात्रा की हवा से बाइक भी सड़क पर दौड़ाई जा सकती है.

जिसके बाद अद्वैत ने अपने पिता के साथ मिलकर इस पर काम शुरू किया. सबसे पहले ट्रक के दो एयर टैंक को पुरानी बाइक में लगाया और फिर अलग-अलग तकनीक पर काम करते हुए एयर से इंजन को दौड़ाने का कार्य शुरू किया. अद्वैत के मुताबिक अभी तक उसके इस प्रोजेक्ट में डेढ़ लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट में हवा की मात्र व माइलेज और हॉर्स पावर जैसे अन्य तकनीक पर आगे डेवलपमेंट होना बाकी है. लेकिन विश्वस्तर पर जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए इस तरह की नई तकनीक पर काम होना जरूरी है. आने वाले दिनो में अद्वैत इस बाइक को नोएडा में लगने वाली ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में डेमोंस्ट्रेट कर इसके आगे की तकनीक पर काम करना चाहते हैं.

पढ़ें- शीतकालीन सत्र: पहली बार सदन में पहुंची विधायक चंद्रा पंत, सरकार पर हमलावर दिखा विपक्ष

क्या कहते हैं अद्वैत के पिता?

अद्वैत के पिता आदेश की मानें तो पेट्रोल-डीजल के वाहनों से जो प्रदूषण हर जगह हवा में जहर की तरह फैल रहा है. उसके विकल्प के रूप में हवा से चलने वाली बाइक अगर पूरी तरह से सफल हो जाती है तो यह विश्व में नया कीर्तिमान हो सकता है.

अद्वैत पिता का कहना है कि आज इस एयर बाइक के जरिए हम पूरे देश-दुनिया में यह संदेश देना चाहते हैं कि तेजी से बढ़ते कार्बन फ्यूल पर निर्भरता खत्म कर प्रदूषण मुक्त व सस्ती ईंधन से विश्व में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं.

Intro:pls नोट - desk---Ready to package summary-11 साल से अद्वैत ने हवा से चलने वाली मोटर बाइक इज़ाद का किया दावा,गुब्बारे के हवा में उड़ने से आया आइडिया, डेड साल की मेहनत बनी air इंजन बाइक.... देहरादून-विश्व स्तर में क्रूड ऑयल यानी पैट्रोल से चलने वाले वाहनों को चुनोती देते हुए देहरादून के 11 साल के स्कूली बच्चें अद्वैत क्षेत्री ने साधारण हवा से चलने वाली बाइक का इज़ाद का दावा किया हैं। कक्षा 6 में पढ़ने वाले अद्वैत का दावा है कि उसके द्वारा तैयार की गई इस air bike को आप सड़क पर फर्राटे से दौड़ा सकते हैं. हालांकि उसके मुताबिक़ अभी शुरुआती दौर इस air बाइक में काफी कुछ आगे डेवलपमेंट करना बाकी है। लेकिन शुरुआत हो गई हैं अब आगे इस प्रोजेक्ट में काम होना बाकी हैं। पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त इस एयर बाइक को अद्वैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए देश में स्वच्छता अभियान में अपना एक सहयोग बताया. हवा से चलने वाली इस बाइक का नाम अद्वैत O2 रखा गया है।


Body:हवा में दो गुब्बारे उड़ने से आया एयर बाइक बनाने का आईडिया: अद्वैत साधारण हवा से चलने वाली बाइक को तैयार करने का दावा करने वाले 11 साल के स्कूली छात्र अद्वैत क्षेत्री ने बताया कि उसको यह आइडिया डेढ़ साल पहले अपने घर में दो गुब्बारों के हवा में उड़ने से आया... उसने अपने पिता को बताया कि जब कुछ हवा से गुब्बारा उड़ सकता है तो भारी मात्रा की हवा से बाइक भी सड़क पर दौड़ाई जा सकती है। पिता के इस विषय मे प्रोत्साहन मिलने के बाद अद्वैत ने पिछले डेढ़ साल से लगातार काम करना शुरू किया... सबसे पहले ट्रक के दो एयर टैंक को पुरानी बाइक में लगाया और फिर अलग-अलग तकनीक पर काम करते हुए एयर से इंजन को दौड़ाने का कार्य शुरू किया। अद्वैत के मुताबिक अभी तक उसके इस प्रोजेक्ट में डेढ़ लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट में हवा की मात्र व माइलेज और हॉर्स पावर जैसे अन्य तकनीक पर आगे डेवलपमेंट होना बाकी है। लेकिन विश्व स्तर पर जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए इस तरह के नए तकनीक पर काम होना जरूरी है आने वाले दिनो में वह इस बाइक को नोयडा में होने वाले ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में डेमोंस्ट्रेट कर इसके आगे की तकनीक पर काम करना चाहते हैं। बाईट- अद्वैत क्षेत्री, (हवा से चलने वाली बाइक बनाने वाला 11 साल स्कूली का छात्र) एयर ईंधन के जरिए विश्वभर में कार्बन फ्यूल पर निर्भरता खत्म हो सकती हैं: आदेश क्षेत्री उधर सागर हवा से चलने वाली बाइक का इजाद करने वाले अद्वैत के पिता आदेश क्षेत्री के मुताबिक डेढ़ साल पहले जब घर में अद्वैद अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था,तभी अचानक उनके हाथ से गुब्बारा छूटकर हवा में उड़ने लगा और इसी से आइडिया आया जिसके बाद अद्वैत हवा से चलने वाली बाइक बनाने में लग गया हालांकि कई बार वह हताश भी हुआ क्योंकि समझ ही नहीं आया किए काम कैसे पूरा किया जाएगा,लेकिन हर शाम थक जाने के बाद वह अगले दिन सुबह फिर पूरे लगन से इस कार्य में जुड़ गया और आज उसमें एक शुरुआत जरूर कर दी है। अद्वैत पिता आदेश की माने तो आज जिस तरह से विश्व भर में क्रूड आयल की बढ़ती महंगाई से जिस तरह देश की जीडीपी को चुनौती मिल रही है, पेट्रोल डीजल के वाहनों से जो प्रदूषण हर जगह हवा में जहर की तरह फैल रहा है उसके विकल्प के रूप में हवा से चलने वाली बाइक अगर पूरी तरह से सफल हो जाती है तो यह विश्व में नया कीर्तिमान हो सकता हैं। अद्वैत पिता का कहना है कि आज इस एयर बाइक के जरिए हम पूरे देश-दुनिया में यह संदेश देना चाहते हैं कि तेज़ी से बढ़ते कार्बन फ्यूल पर निर्भरता खत्म कर... प्रदूषण मुक्त व सस्ती ईंधन से विश्व मे क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं। बाईट-आदेश क्षेत्री, अद्वैत के पिता


Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.