देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को तिरंगा अंगीकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने विधानसभा भवन देहरादून में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने की भी घोषणा की है.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में मान्यता दी थी. उन्होंने कहा कि हमारे गर्व, शक्ति और गौरव का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज शांति, समृद्धि और सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा परिसर, देहरादून में देश की आजादी और उसकी आन, बान और शान का प्रतीक 100 फीट ऊंचा 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना: टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300
अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से तिरंगा को लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. तिरंगा झंडा लग जाने के बाद इसे देख आते-जाते लोग खुद को गौरांवित महसूस करेंगे. उन्होंने कहा है कि तिरंगा झंडे को परिसर में उचित स्थान पर लगाया जाएगा. इसके साथ ही झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाई जाएंगी. इसका सीधा फोकस 100 फीट ऊंचे तिरंगे पर पड़ेगा. साथ ही हाइमास्क पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा.