ETV Bharat / state

लोहाघाट में कांस्टेबल और युवकों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल - Video of constable assault in Lohaghat goes viral

सोशल मीडिया पर एक पुलिस कांस्टेबल एवं युवक की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक दूसरे से गुथ्मगुत्था करते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Etv Bharat
लोहाघाट में कांस्टेबल और युवकों के बीच मारपीट
author img

By

Published : May 13, 2023, 9:28 PM IST

Updated : May 13, 2023, 10:18 PM IST

लोहाघाट में कांस्टेबल और युवकों के बीच मारपीट

चंपावत/अल्मोड़ा: चंपावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र के पोखरी में सड़क पर एक पुलिस कांस्टेबल और दो युवक के बीच मारपीट हो गई. मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी, एक युवक को पीटता दिख रहा है. वह मारपीट के दौरान युवक को कभी बाइक में लेटाकर मार रहा है, तो कभी जमीन में गिराकर युवक की पिटाई कर रहा है. पिटने वाला युवक भी लड़खड़ाते हुआ पुलिसकर्मी से भिड़ता दिख रहा है.

पुलिस के अुनसार कांस्टेबल मदन नाथ एक समन तामील कराने के लिए धुनाघाट जा रहा था. पोखरी के पास सड़क किनारे तीन लोग बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान कांस्टेबल ने सार्वजनिक तौर पर ऐसा न करने के लिए उनसे कहा. जिस पर युवकों ने उनसे अभद्रता करते हुए गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी. इन युवकों में से एक ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कांस्टेबल मदन नाथ के अनुसार उसे मारपीट में चोट भी लगी है. अपने बचाव में उसे मारपीट करनी पड़ी. इसकी सूचना पुलिस कर्मी ने थाने में दी. जिसके बाद पुलिस वाहन 112 द्वारा मारपीट के आरोपी पोखरी निवासी स्वरुप, तयारसों निवासी अशोक मेहरा एवं पुलिस कर्मी को चिकित्सालय ले जाकर मेडिकल कराया गया.

पढ़ें- बदरीनाथ से हरिद्वार लौट रहे गुजराती यात्रियों की बस पलटी, एक की मौत, 5 घायल

मेडिकल में दोनों आरोपियों के शराब के नशे में होने की पुष्टी हुई है. इधर मारपीट के आरोपियाें ने कांस्टेबल पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है. सूत्रों की मानें तो आरोपी और पुलिस कर्मी दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया उनके संज्ञान में एक मारपीट का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. पता लगाया तो यह वीडियो लोहाघाट क्षेत्र का पाया गया. तुरंत क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया. उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएंगी. उन्होंने लाेगों से इस मामले में भ्रमित प्रचार न करने की भी अपील की है.

लोहाघाट में कांस्टेबल और युवकों के बीच मारपीट

चंपावत/अल्मोड़ा: चंपावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र के पोखरी में सड़क पर एक पुलिस कांस्टेबल और दो युवक के बीच मारपीट हो गई. मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी, एक युवक को पीटता दिख रहा है. वह मारपीट के दौरान युवक को कभी बाइक में लेटाकर मार रहा है, तो कभी जमीन में गिराकर युवक की पिटाई कर रहा है. पिटने वाला युवक भी लड़खड़ाते हुआ पुलिसकर्मी से भिड़ता दिख रहा है.

पुलिस के अुनसार कांस्टेबल मदन नाथ एक समन तामील कराने के लिए धुनाघाट जा रहा था. पोखरी के पास सड़क किनारे तीन लोग बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान कांस्टेबल ने सार्वजनिक तौर पर ऐसा न करने के लिए उनसे कहा. जिस पर युवकों ने उनसे अभद्रता करते हुए गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी. इन युवकों में से एक ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कांस्टेबल मदन नाथ के अनुसार उसे मारपीट में चोट भी लगी है. अपने बचाव में उसे मारपीट करनी पड़ी. इसकी सूचना पुलिस कर्मी ने थाने में दी. जिसके बाद पुलिस वाहन 112 द्वारा मारपीट के आरोपी पोखरी निवासी स्वरुप, तयारसों निवासी अशोक मेहरा एवं पुलिस कर्मी को चिकित्सालय ले जाकर मेडिकल कराया गया.

पढ़ें- बदरीनाथ से हरिद्वार लौट रहे गुजराती यात्रियों की बस पलटी, एक की मौत, 5 घायल

मेडिकल में दोनों आरोपियों के शराब के नशे में होने की पुष्टी हुई है. इधर मारपीट के आरोपियाें ने कांस्टेबल पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है. सूत्रों की मानें तो आरोपी और पुलिस कर्मी दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया उनके संज्ञान में एक मारपीट का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. पता लगाया तो यह वीडियो लोहाघाट क्षेत्र का पाया गया. तुरंत क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया. उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएंगी. उन्होंने लाेगों से इस मामले में भ्रमित प्रचार न करने की भी अपील की है.

Last Updated : May 13, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.