चंपावत: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बीती शाम बनबसा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो किलो 950 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
दोनों नेपाली तस्कर चरस को नेपाल से चंडीगढ़ बेचने के लिए ले जा रहे थे. वहीं आरोपी बल बहादुर नेपाल के कपिलवस्तु जिले और गुमिलाल घरतिमगर नेपाल के जिला रोलपा का निवासी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: धूमधाम से मनाया जा रहा 71वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
वहीं पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई लाख के करीब बताई जा रही है. बनबसा और टनकपुर क्षेत्र नेपाल सीमा से लगा हुआ है. यहां पर तस्करी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं.