चंपावत: जिले में जल्द स्मार्ट कार पार्किंग एवं बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होना है. जिसके लिए कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी ने टीएसी से स्वीकृति मिलने के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. स्मार्ट कार पार्किंग एवं बहुउद्देशीय भवन बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी. वहीं 1.36 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्य के बाद लोगों को सुविधा के साथ-साथ पर्यटन विभाग की आमदनी में भी इजाफा होगा. पर्यटक आवास गृह की खाली जमीन में स्मार्ट कार पार्किंग और बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाना तय हुआ है.
कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को टीएसी से भी स्वीकृति मिल गई है. 1.36 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले निर्माण कार्य को मंजूरी के लिए पर्यटन विभाग के निदेशालय को भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों को सुविधा को देखते हुए इन दोनों योजनाओं को स्वीकृति मिली है. जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि इस बहुउद्देशीय भवन को शादी समारोह और बैठक आदि के उपयोग में लाया जा सकेगा. प्रथम तल में स्मार्ट कार पार्किंग बनाई जाएगी, जबकि पार्किंग एरिया में सभी सुविधाएं डिजिटल होंगी. सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी की जाएगी, भवन बनने से लोगों को वाहन पार्किंग में आसानी होगी.
पढ़ें: अपने विभाग के कार्यक्रमों से ही महाराज का 'किनारा', चर्चाओं का बाजार गर्म
आरडब्लूडी अपर सहायक अभियंता प्रमोद वर्मा ने बताया कि पर्यटक आवास गृह की खाली जमीन पर स्मार्ट पार्किंग और बहुउद्देशीय भवन निर्माण को टीएसी से स्वीकृति मिलने के बाद शासन को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद कार्य शुरू कराया जाएगा.